रांची. राज्य भर में मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन शनिवार से शुरू हो गया. मूल्यांकन के पहले दिन राज्य भर में लगभग आधे अधिक परीक्षकों ने अपना योगदान दिया. राज्य भर में 20 जिला के 67 केंद्रों पर कॉपियों की जांच हो रही है. मूल्यांकन कार्य इस माह के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. मूल्यांकन को लेकर जिलों को दिशा-निर्देश उपलब्ध करा दिया गया है. इधर, झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर राज्य भर में शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर मूल्यांकन किया. शिक्षक पश्चिमी सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा एक शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार करने व बाद में उन्हें निलंबित करने के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं. संघ पश्चिमी सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है. रांची में भी विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षक काला बिल्ला लगाकर पहुंचे थे. संघ के दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के सचिव कुर्बान अली के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल एनडीसी को उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने शिक्षक को जल्द निलंबन मुक्त करने व पश्चिमी सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. कहा गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ जब तक कार्रवाई नहीं होती, तब तक शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा. संघ के प्रतिनिधिमंडल में भवेश चंद्र महतो, मोहन लाल महतो, विवेक कुमार, रंगेश शेखर, अनिल कुमार समेत अन्य शिक्षक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

