Jharkhand Weather Forecast: आदिवासियों के सबसे बड़े पर्व सरहुल के बाद झारखंड का मौसम बदल जायेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश, वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. रांची के हिनू स्थित मौसम केंद्र ने प्रभात खबर को बताया कि झारखंड का अधिकतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा. 2-3 दिन में उच्चतम तापमान 2-3 डिग्री तक बढ़ जायेगा. इसके बाद अगले दो दिनों तक इसमें किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
झारखंड के इन इलाकों में वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट
मौसम केंद्र के अलर्ट के मुताबिक, झारखंड के दक्षिणी, पश्चिमी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वर्षा और वज्रपात की आशंका है. इस दौरान तेज सतही हवाएं भी चल सकती हैं, जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है. इसके बाद 27 और 28 मार्च को भी वर्षा और वज्रपात होने की आशंका है. इस दिन राज्य के पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है.
रांची में 26 से 28 मार्च तक छाये रहेंगे बादल, वर्षा-वज्रपात की आशंका
राजधानी रांची के मौसम की बात करें, तो 26 मार्च से आसमान में बादल छाये रहेंगे. एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. 27 और 28 मार्च को भी रांची में आंशिक बादल छाये रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री से 30 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 19 डिग्री से घकर 17 डिग्री तक आ सकता है.
अफगानिस्तान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस
मौसम केंद्र रांची के मुताबिक, अफगानिस्तान में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बना हुआ है, जो समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर के बीच बना हुआ है. हालांकि, झारखंड में कोई विशेष सिस्टम अभी मौजूद नहीं है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा. जमशेदपुर का उच्चतम तापमान प्रदेश में सबसे ज्यादा 34.2 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान सिमडेगा में दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कहीं वर्षा नहीं हुई.