13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंपाई जमशेदपुर और कल्पना गिरिडीह में चलायेंगे अभियान

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बुधवार को जमशेदपुर में झामुमो प्रत्याशी के समर्थन में अभियान चलायेंगे. बताया गया कि श्री सोरेन पूरी ताकत से जमशेदपुर प्रत्याशी को जिताने में लगे हुए हैं.

रांची. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बुधवार को जमशेदपुर में झामुमो प्रत्याशी के समर्थन में अभियान चलायेंगे. बताया गया कि श्री सोरेन पूरी ताकत से जमशेदपुर प्रत्याशी को जिताने में लगे हुए हैं. पूर्व में भी वह कई सभा इस लोकसभा क्षेत्र में कर चुके हैं. अब पीएम मोदी के आने के पूर्व ही श्री सोरेन वहां लगातार सभा करना चाहते हैं. दूसरी ओर कल्पना सोरेन गांडेय उपचुनाव के साथ-साथ गिरिडीह व कोडरमा लोकसभा में भी अभियान चलाती रहेंगी. पार्टी द्वारा बताया गया कि कल्पना सोरेन अब 18 मई तक लगातार गांडेय में कैंप करेंगी. वह वहां जनसंपर्क अभियान के साथ-साथ सभा को भी संबोधित करेंगी. गांडेय विधानसभा में 20 मई को वोटिंग है.

19 से संताल-परगना में कल्पना का अभियान

19 मई से कल्पना सोरेन संताल-परगना के राजमहल, दुमका और गोड्डा लोकसभा सीटों पर भी प्रचार अभियान में शामिल होंगी. इस दौरान वह धनबाद, जमशेदपुर व रांची में भी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगी. उधर सीएम चंपाई का भी संताल-परगना व अन्य लोकसभा सीट में प्रचार की योजना बनायी जा रही है.

तेजस्वी की झारखंड में आज चार चुनावी सभा

रांची. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 15 मई को झारखंड में चार चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. साथ ही इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे. श्री यादव दिन के 12.40 बजे चतरा लोकसभा के हाइस्कूल हंटरगंज, 1.35 बजे छड़वा मैदान कटकमसांडी हजारीबाग, 2.30 बजे पेसराताड़ मैदान बेंगाबाद गिरिडीह और 3.25 बजे कोडरमा लोकसभा के माधवटांड पावर हाउस ग्राउंड पंडीहाडीह जयनगर कोडरमा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel