Ranchi News : डीसी, एसएसपी समेत कई पदाधिकारियों का सम्मान
20 Jan, 2026 7:39 pm
विज्ञापन

सर्वधर्म सद्भावना समिति की ओर से मंगलवार को बिहार क्लब में सद्भावना सम्मान समारोह हुआ.
विज्ञापन
समाज में बेहतर काम करने वाले को सर्वधर्म सद्भावना समिति ने दिया सम्मान
रांची. सर्वधर्म सद्भावना समिति की ओर से मंगलवार को बिहार क्लब में सद्भावना सम्मान समारोह हुआ. डॉक्टर अजीत सहाय की सरपरस्ती में हुई, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मो इस्लाम ने की. समाज में बेहतर काम करने वाले पुलिस व प्रशासन के पदाधिकारीगण को सद्भावना सम्मान से नवाजा गया. इसमें डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसएसपी राकेश रंजन, एसडीएम कुमार रजत, एडीएम विधि-व्यवस्था रांची राजेश्वरनाथ आलोक, एसपी गौतम कुमार साहू, उप शासक नगर निगम अमित कुमार भगत सहित अन्य लोग शामिल थे. इसके अलावा बिहार क्लब के अध्यक्ष डॉ अजीत सहाय, श्री महावीर मंडल रांची महानगर के अध्यक्ष जय सिंह यादव, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार विद्रोही समेत नगर निगम और बिजली विभाग के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया.डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी सौहार्द्र को बढ़ावा मिलता है. इसे बरकरार रखना होगा. उन्होंने सर्वधर्म सद्भावना समिति से जुड़े लोगों और उनके कार्यों की सराहना की. एसएसपी राकेश रंजन ने कहा कि रांची सद्भावना की अद्भभुत मिसाल है और इस मिसाल को हमें मिलजुल कर बरकरार रखना होगा. डॉ अजीत सहाय, मो इसलाम, जयसिंह यादव, संजय कुमार विद्रोही व मुमताज खान ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




