रांची. सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड साइबर जागृत भारत अभियान के तहत साइबर सुरक्षा जागरूकता माह का आयोजन कर रहा है. इसका उद्देश्य कर्मचारियों में साइबर हाइजीन और सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार को प्रोत्साहित करना था. बुधवार को सीसीएल मुख्यालय और विभिन्न कमांड क्षेत्रों में साइबर सुरक्षा जागरूकता क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी. 30 अक्तूबर को मुख्यालय में कर्मचारियों के लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जायेगी. इस कार्यशाला में पासवर्ड सुरक्षा, फिशिंग की पहचान, डेटा गोपनीयता और मोबाइल सुरक्षा जैसे व्यावहारिक व दैनिक जीवन से जुड़े विषयों पर चर्चा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

