प्रतिनिधि, डकरा.
खलारी और मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध कोयला उत्खनन की सूचना के मिलने पर एनके एरिया का सुरक्षा विभाग सीआइएसएफ के साथ मिलकर पिछले तीन दिनों से लगातार कार्रवाई कर रहा है. इस दौरान खिलानधौड़ा, करकट्टा और धमधामियां क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाया गया. अभियान में अवैध उत्खनन कर निकाले गये कोयले को जब्त किया गया है. इस संबंध में एनके एरिया के सुरक्षा अधिकारी नीतीश झा ने बताया कि महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता मामले को लेकर काफी गंभीर हैं और उनके निर्देश पर ही अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि जहां भी अवैध उत्खनन करने के लिए खदान बनाये गये हैं, उसके मुहाने को अभी बंद नहीं किया गया है. क्योंकि उसके भीतर मजदूरों के होने का अनुमान है. लेकिन अब अगली कार्रवाई में ऐसे मुहानों को भी बंद किया जायेगा.अवैध उत्खनन से संकट में है जान-माल : जीएम :
महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कोल इंडिया, सीसीएल और राज्य सरकार से लगातार अवैध उत्खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त हो रहा है. इसलिए अभियान की शुरुआत की गयी है. उन्होंने बताया कि अवैध उत्खनन से जान और माल दोनों संकट में है. क्योंकि खदान के भीतर असुरक्षित तरीके से कोयला निकालने वाले मजदूरों की जान हमेशा खतरे में बना रहता है. कोयले की चोरी से राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा है.04 डकरा 01, कार्रवाई करने जाती टीम 04 डकरा 02, जब्त कोयले को ले जाते पदाधिकारी़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

