11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा मंदिर में विधायक अंबा प्रसाद संग दुर्व्यवहार का मामला सदन में गूंजा, देवघर डीसी ने दिया जांच का आदेश

jharkhand news: बाबा मंदिर में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के साथ दुर्व्यवहार का मामला झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में गूंजा. इस मामले में भाजपा विधायकों का भी साथ मिला. वहीं, इस मामले में देवघर डीसी ने डीडीसी को 48 घंटे में जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

Jharkhand news: महाशिवरात्रि के दिन देवघर के बाबा मंदिर परिसर में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के साथ मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त द्वारा दुर्व्यवहार का मामला झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को गूंजा. इस दौरान भाजपा विधायकों ने सत्ताधारी दल की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के साथ मंदिर प्रबंधक के व्यवहार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस पर स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने सरकार को एक्शन लेने का निर्देश दिया. इसके आधार पर ही देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने डीडीसी को 48 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा.


क्या है मामला

महाशिवरात्रि के दिन बाबा मंदिर में पूजा करने के लिए हजारीबाग के बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद अपने समर्थकों के साथ पहुंची थी. सुविधा नहीं मिलने एवं अव्यवस्था पर उन्होंने नाराजगी जतायी थी. इस दौरान मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त और विधायक के बीच काफी कहा-सुनी भी हुई. इस पर विधायक नाराज होकर वहीं धरने पर बैठ गयीं और डीसी से बात करने की जिद करने लगी़ कुछ देर बाद डीसी से भी मिली और सारी बातों से अवगत कराया. उसके बाद विधायक को प्रबंधक ने फिल पाया के रास्ते से बाबा का जलार्पण कराया था.

भाजपा विधायकों ने दिया साथ

इधर, झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधायक अंबा प्रसाद के साथ बाबा मंदिर प्रबंधक द्वारा दुर्व्यवहार का मामला गूंजा. इस दौरान भाजपा विधायकों ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही विधायक अंबा प्रसाद के साथ देवघर मंदिर में हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विधायकों ने इसे सदन का अपमान बताया.

Also Read: झारखंड विधानसभा सत्र: रुपेश पांडे हत्याकांड केस में BJP का विरोध प्रदर्शन जारी, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
अंबा प्रसाद ने की जांच की मांग

इस पर कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने मंदिर परिसर में हुए दुर्व्यवहार से आहत होते हुए कहा कि ऐसा व्यवहार मंदिर की पवित्रता को भंग करता है. उन्होंने एसडीओ पर विफलता का आरोप लगायी. साथ ही मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त को तत्काल हटाने और एसडीओ की उपस्थिति में ऐसा होने पर जांच कर कार्रवाई की मांग की.

सदन में गूंजा मामला

बुधवार को सदन में इस मामले की गूंज होने पर स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने राज्य सरकार को तत्काल एक्शन लेने को कहा. उन्होंने कहा कि विधायकगणों के साथ ऐसा व्यवहार सही नहीं है. खुद विधायक अंबा प्रसाद ने भी दुर्व्यवहार की बात स्पीकर को बतायी थी. स्पीकर के आदेश पर संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही.

देवघर डीसी ने दिये जांच के आदेश

इसके आधार पर ही देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने इसकी जांच करने का निर्देश दिया. डीसी ने जांच की जिम्मेदारी डीडीसी कुमार ताराचंद को देते हुए 48 घंटे के अंदर जवाब प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि उक्त जांच प्रतिवेदन के आलोक में आवश्यक कार्रवाई की जा सके.

Also Read: Mahashivratri 2022: व्यवस्था पर भारी पड़ा आस्था, लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर में किया जलाभिषेक

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel