11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का पार्थिव शरीर यात्रा लाया जाएगा रांची, एनएच-75 रहेगा वन-वे

आर्चबिशप कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का निधन चार अक्तूबर को इलाज के क्रम में फादर कांस्टेंट लीवंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मांडर में हो गया था. तब से उनका पार्थिव शरीर अस्पताल के ही मॉर्चरी में सुरक्षित रखा गया है.

रांची/मांडर: दिवंगत आर्चबिशप कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के पार्थिव शरीर को मंगलवार को मांडर के फादर कांस्टेंट लीवंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से रांची के पुरुलिया रोड स्थित संत मरिया महागिरजाघर लाया जायेगा. मांडर से रांची के पुरुलिया रोड तक 33 किमी की उनकी पार्थिव शरीर यात्रा के दौरान सड़क पर मानव शृंखला बनायी जायेगी. इस दौरान एनएच-75 मांडर से रांची तक वनवे रहेगा. जगह-जगह पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जायेगी. गौरतलब है कि आर्चबिशप कार्डिनल टोप्पो का निधन चार अक्तूबर को इलाज के क्रम में फादर कांस्टेंट लीवंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मांडर में हो गया था. तब से उनका पार्थिव शरीर अस्पताल के ही मॉर्चरी में सुरक्षित रखा गया है.

मांडर से निकलेगी पार्थिव शरीर यात्रा

फादर कांस्टेंट लीवंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक फादर जॉर्ज ने बताया कि दिवंगत कार्डिनल की पार्थिव शरीर यात्रा मंगलवार सुबह 10:30 बजे मांडर से प्रस्थान करेगी. पार्थिव शरीर को विशेष वाहन पर रखा जायेगा, जिसे 500 से अधिक दोपहिया और चारपहिया वाहनों का काफिला एस्कॉर्ट करते हुए पुरुलिया रोड स्थित संत मरिया महागिरजाघर तक ले जायेंगे. फादर जॉर्ज के अनुसार, पार्थिव शरीर यात्रा के दौरान संभावित भीड़ को देखते हुए सड़क पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए 300 वॉलेंटियर लगाये जायेंगे. पार्थिव शरीर यात्रा की जानकारी रांची के डीसी, एसडीओ, एसएसपी, ग्रामीण एसपी व स्थानीय प्रशासन को दी गयी है. इधर, स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को प्रस्तावित कार्डिनल की पार्थिव शरीर यात्रा को देखते हुए सुबह 10:00 बजे मांडर में एनएच-75 में आवागमन को वन-वे करने का निर्णय लिया गया है.

Also Read: VIDEO: नहीं रहे कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो, 11 अक्टूबर को रांची में होगा अंतिम संस्कार

कब-कहां पहुंचेगी पार्थिव शरीर यात्रा

आर्चबिशप कार्डिनल तेलोस्फोर पी टोप्पो की पार्थिव शरीर यात्रा मांडर से निकलने के बाद दिन के 11:00 बजे ब्रांबे, 11:30 बजे मखमंदरो, दोपरह 12:00 बजे काठीटांड़, 12:30 बजे दलादली, 1:00 बजे कटहल मोड़, 1:30 बजे अरगोड़ा चौक, 2:00 बजे सुजाता चौक, 2:30 बजे अलबर्ट एक्का चौक और 3:00 बजे पुरुलिया रोड स्थित संत मरिया महागिरजाघर पहुंचेगी. यहां लोग रात 8:00 बजे तक पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर सकेंगे. अगले दिन यानी बुधवार को सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक भी यह दर्शनार्थ रहेगा. दोपहर 1:00 बजे से लोयला मैदान में कार्डिनल के सम्मान में मिस्सा अर्पित की जायेगी, जिसके बाद संत मरिया महागिरजाघर में पार्थिव शरीर का दफन संस्कार होगा.

Also Read: कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का निधन, मांडर के अस्पताल में ली अंतिम सांस, मसीही समाज में शोक की लहर

इन जगहों पर बनायी जायेगी मानव शृंखला

मांडर से कंदरी मोड़ तक चान्हो व मांडर पल्ली के लोग मानव शृंखला बनायेंगे. कंदरी मोड़ से ब्रांबे तक सिदरौल व नवाटांड़ पल्ली, ब्रांबे से मखमंदरो तक ब्रांबे व मखमंदरो पल्ली, मखमंदरो से रिंग रोड तक कुड़ू व लोहरदगा पल्ली, रिंग रोड से दलादली चौक तक बनहोरा व दिघिया पल्ली, दलादली से कटहल मोड़ तक सपारोम व पतराचौली पल्ली, कटहल मोड़ से अरगोड़ा तक हरमू व सिंगपुर पल्ली, अरगोड़ा से सुजाता चौक तक डोरंडा व प्रभात तारा धुर्वा पल्ली और सुजाता चौक से कैथेड्रल तक रांची पल्ली के सदस्य मानव शृंखला बनायेंगे.

Also Read: झारखंड से कब लौट रहा है मानसून, विदाई से पहले होगी बारिश! दुर्गा पूजा से पहले कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel