20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपी बढ़ने से आठ साल के बच्चे काे ब्रेन स्ट्रोक, मेडिका में हुआ इलाज

धनबाद के आठ साल के एक बच्चे को मेडिका अस्पताल में नयी जिंदगी मिली है. बीपी बढ़ने के कारण बच्चे को ब्रेन स्ट्रोक हुआ. धनबाद के डॉक्टरों ने बच्चे को मेडिका अस्पताल रेफर कर दिया था. परिजनों ने मेडिका के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ दीपक चंद्र प्रकाश की देखरेख में बच्चे को भर्ती कराया गया.

रांची : धनबाद के आठ साल के एक बच्चे को मेडिका अस्पताल में नयी जिंदगी मिली है. बीपी बढ़ने के कारण बच्चे को ब्रेन स्ट्रोक हुआ. धनबाद के डॉक्टरों ने बच्चे को मेडिका अस्पताल रेफर कर दिया था. परिजनों ने मेडिका के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ दीपक चंद्र प्रकाश की देखरेख में बच्चे को भर्ती कराया गया. बच्चा बेहोश था और उसकी सांस की गति बहुत तेज चल रही थी. अस्पताल में उसे तत्काल गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया. प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने बच्चे को वाॅस्कुलेटाइसिस की बीमारी से पीड़ित पाया.

बच्चे का बीपी 220/140 था. सीटी स्कैन में ब्रेन की दो आर्टरी में क्लॉट पाया गया. इसके बाद डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज शुरू किया. करीब 10 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद अब बच्चा स्वस्थ है. डॉ दीपक चंद्र प्रकाश ने बताया कि यह रेयर बीमारी है, जो एक लाख में एक बच्चे में पायी जाती है. बच्चे को जब लाया गया, तो हार्ट अटैक का अंदेशा जताते हुए इसीजी व इको किया गया, लेकिन सब सामान्य था. सीटी स्कैन में ब्रेन स्ट्रोक की पुष्टि हुई. दवा व अन्य प्रक्रिया अपनाने के बाद ब्रेन की आर्टरी के ब्लॉकेज को दूर कर दिया गया है. बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ है. बच्चे को दो हफ्ते बाद फिर कुछ अन्य जांच के लिए बुलाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें