मांडर.
मांडर पुलिस ने मंगलवार को चटवल गांव के सरना स्थल के निकट स्थित एक गड्ढे से सड़ा गला कंकालनुमा शव बरामद किया है. शव की पहचान नहीं पायी है. पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि सरना स्थल के निकट एक गड्ढे में शव पड़ा है. जिसका कुछ हिस्सा बाहर निकला हुआ है. उससे काफी दुर्गंध आ रही है. पुलिस जब वहां पहुंची तो गड्ढे में बोरा में लिपटे कंकालनुमा शव की स्थिति देख रांची से फॉरेंसिक विभाग की टीम को बुलाया और आवश्यक जांच के बाद प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की मौजूदगी में गड्ढे को खोदकर शव को बाहर निकाला. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गड्ढे से मिट्टी का कुछ हिस्सा हट गया था. बोरा भी थोड़ा फटा हुआ था, जिससे शव का कुछ हिस्सा बाहर दिख रहा था. थाना प्रभारी मनोज करमाली ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही शव के संबंध में कुछ पता चल सकता है. शव का डीएनए टेस्ट भी कराया जायेगा. इधर चटवल गांव के ग्रामीणों ने संभावना जतायी है कि शव चटवल निवासी 26 वर्षीय नरेश उरांव उर्फ पलटा का हो सकता है. जो चटवल मोड़ के निकट से 22 सितंबर की शाम से लापता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.मांडर 1, गड्ढे से शव निकालती पुलिस.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

