15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिल्ली कॉलेज के सात विद्यार्थियों ने किया रक्तदान

सिल्ली कॉलेज में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

सिल्ली. सिल्ली कॉलेज में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन झारखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसस) और एनसीसी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है. शिविर में सदर अस्पताल रांची के टेक्नीशियनों ने सात यूनिट रक्त संग्रह किया. शिविर में कॉलेज के अनूप कुमार महतो, अर्पण सिंह, अक्षय कुमार महतो, डोली कुमारी, राजीव कुमार ज्योति, श्यामल कुमार डे आदि रक्त वीरों ने रक्तदान किया. इस दौरान सामुदायिक अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रियंका सिंन्हा, सदर अस्पताल के डॉ इमरान एवं रक्त संग्रह टेक्नीशियनों ने रक्तदाताओं की जांच की और उन्हें रक्तदान के लाभों के बारे में विस्तार से बताया. इससे पूर्व प्राचार्य डॉ अनंत कुमार महतो, शिक्षक डॉ सुकल्याण महतो डॉ विवेक कुमार, डॉ इमरान समेत अन्य शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया. आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ सुकल्याण महतो ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराना है. इस दौरान सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर डॉ मनोज कुमार, दुर्गेश सिन्हा, अर्चना कोइरी, विश्वनाथ मुंडा, अस्पताल के मारुति नंदन चक्रवर्ती, सुरेन्द्र नाथ महतो, दीपक कुमार, एनएम बबीता कुमारी समेत कॉलेज के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel