सिल्ली. सिल्ली स्टेडियम में तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता गुरुवार को विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गयी. प्रतियोगिता के अंतिम दिन ऊंची व लंबी कूद, 100 मी, 200 मी, 400 मी, 800मी, 1500 मी एवं 3000 मी की दौड़, जेबलीन थ्रो समेत अन्य खेलकूद का आयोजन किया गया. सभी सरकारी स्कूलों के अंडर- 14, अंडर- 17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, बीपीओ मनोज कुमार, कृष्णा हेमरोम, झालु महतो, मेघनाथ राम, संगीता कुमारी, रिसोर्स शिक्षक सुरेश चौधरी, सीआरपी एवं अन्य शिक्षकों ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर बीपीओ मनोज कुमार ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत यह खेल का आयोजन किया गया है. आयोजन में अनामिका लकड़ा, रीता साहु, पुष्पा देवी, दुर्गा चरण महतो, त्रिदेव मांझी, मिथुन चंद्र महतो, अंशुमन सिंह, मनीष सिंह, सर्वेंद्र कुमार, गणेश चंद्र महतो निखिल कुमार नवीन, नारायण मोदी, राजकुमार महतो, कामेश्वर मांझी , समीर सिंह, कृष्ण उरांव, सुरेश महतो, सीआरपी जेक्लीन विलियम एक्का, कल्याणी कुमारी, रुबी देव, अपर्णा कुंडु, मोहम्मद हाशिम, शुभाशीष दास, विंध्याचल राय, भगीरथ प्रमाणिक, अशोक महतो, दिलीप महतो, प्रदीप महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

