रांची.
सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में भाजपा की जांच कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को रिपोर्ट सौंप दी है. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में बनी जांच कमेटी ने इस पूरे मामले की जांच की है. जांच कमेटी ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताया है. जांच कमेटी को परिजनों ने बताया कि सूर्या हांसदा को टाइफाइड था और वह वेल्लोर से इलाज करा के लौटा था. वह पुलिस का टाॅर्चर सह नहीं पाया. जांच कमेटी ने शव का वीडियो भी देखा, जिसमें उसके शरीर पर जगह-जगह काले धब्बे थे. जांच कमेटी का मानना है कि हांसदा को करंट दिया गया था. उसको गोली कहीं और मारी गयी और रखा गया कहीं और. घटना स्थल पर एक बूंद खून नहीं मिला है. इसे कमेटी संदेहास्पद मान रही है.अवैध खनन का विरोध करते थे सूर्या हांसदा
भाजपा की जांच कमेटी ने कहा कि आम लोगों से बातचीत के बाद यह पता चला कि मामला अवैध खनन का है. सूर्या अवैध खनन का विरोध करते थे. जांच कमेटी को जानकारी मिली है कि वे धर्मांतरण का भी विरोध करते थे. भाजपा इस मामले को सड़क से सदन तक उठायेगी. जांच कमेटी में पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी, भानु प्रताप शाही, रणधीर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अमित मंडल और अनिता सोरेन शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

