रांची.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक दुबे ने भाजपा के आक्रोश मार्च को पूरी तरह से राजनीतिक नौटंकी करार दिया है. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने देशभर में आदिवासी, किसान और मजदूरों के हक को छीनने का काम किया, वही आज ढोंग और पाखंड के सहारे जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में केंद्र सरकार ने कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए विवादित कृषि कानून थोपा. जमीन अधिग्रहण कानून में आदिवासी सुरक्षा प्रावधानों को कमजोर किया और किसानों के ऐतिहासिक आंदोलन को बर्बरता से कुचला. यही भाजपा अब झारखंड में आदिवासियों और किसानों की हमदर्द बनने का दिखावा कर रही है. उन्होंने इसे जनता को धोखा देने और भटकाने की सोची-समझी रणनीति बताया. कहा : भाजपा का आक्रोश मार्च सत्ता की भूख और बौखलाहट का नतीजा है.भाजपा को राज्य की जनता की सुरक्षा से ज्यादा एक अपराधी की सुरक्षा की चिंता
इधर, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि अब अपराधियों के हौसले बुलंद करने के लिए भाजपा सड़क पर उतर आयी है. भाजपा को राज्य की जनता की सुरक्षा से ज्यादा एक अपराधी की सुरक्षा की चिंता है. सूर्या हांसदा का एनकाउंटर पूरी तरह से पुलिस की कार्रवाई का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि भाजपा जिस प्रकार सूर्या हांसदा पर राजनीति कर रही है, यह समाज के लिए ठीक नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

