रांची. भाजपा सांसद सोशल मीडिया के जरिये सीधे जनता तक पहुंचेंगे. सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे और विपक्ष के नैरेटिव का तत्काल जवाब देंगे. सांसद रोजाना फेसबुक व एक्स पर 4-5 पोस्ट/वीडियो, इंस्टाग्राम पर 2-3 पोस्ट और यूट्यूब पर प्रति सप्ताह कम से कम तीन शॉर्ट व एक लंबा वीडियो डालेंगे. इसमें 60 प्रतिशत सामग्री वीडियो स्वरूप में होनी. यह निर्देश भाजपा सांसदों को नयी दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय सांसद कार्यशाला में दिया गया है. कार्यशाला में इन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से जुड़ने व विपक्ष के नैरेटिव का जवाब देने की रणनीति बतायी गयी. साथ ही स्थानीय इन्फ्लुएंसर से सहयोग, एनालिटिक्स से परफॉर्मेंस ट्रैक करने और योजनाओं को सरल भाषा में समझाने पर भी जोर दिया गया. कार्यशाला का आयोजन भाजपा के सभी लोकसभा एवं राज्यसभा सांसदों की उपस्थिति में उपराष्ट्रपति चुनाव से पूर्व हुआ. इसका मुख्य उद्देश्य सांसदों की अपने क्षेत्र में जनप्रतिनिधि के रूप में प्रभावी गतिविधि, मतदाताओं तक डिजिटल पहुंच और संवाद क्षमता को और सशक्त बनाना है. कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. कार्यशाला में नौ सांसदों सुधांशु त्रिवेदी (उत्तर प्रदेश), तेजस्वी सूर्या (कर्नाटक), कमलेश पासवान (उत्तर प्रदेश), डॉ हिमांग जोशी (गुजरात), बंसुरी स्वराज (दिल्ली), प्रदीप कुमार वर्मा (झारखंड), सीपी जोशी (राजस्थान), राजू विस्टा (पश्चिम बंगाल) और संगीता यादव (उत्तर प्रदेश) ने अलग-अलग सत्रों में विषय रखा. अंतिम दो सत्रों में सांसदों को 30-40 के समूहों में विभाजित कर विभिन्न विषयों पर चर्चा और सुझाव लिये गये. कार्यशाला में यह स्पष्ट किया गया कि सोशल मीडिया एवं नमो ऐप अब सीधा और निर्बाध संवाद का सबसे प्रभावी माध्यम है. विशेष रूप से नमो ऐप को डिजिटल रथ के रूप में रेखांकित किया गया, जो योजनाओं के प्रचार और नारी शक्ति को आगे बढ़ाने का सशक्त साधन बनेगा.
वर्जन
यह पहल आधुनिक राजनीतिक संवाद की दिशा में एक मील का पत्थर है. यह भाजपा की डिजिटल उपस्थिति को और सशक्त करते हुए विकसित भारत-2047 के संकल्प को जनांदोलन में बदलने की दिशा में कारगर साबित होगा. निरंतर सोशल मीडिया सक्रियता के माध्यम से सांसद और जनता के बीच की दूरी कम होगी तथा पार्टी की विचारधारा और सरकारी योजनाओं का प्रभावी प्रचार सुनिश्चित होगा.प्रदीप कुमार वर्मा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसदB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

