12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड विधानसभा की सीढ़ियों में भाजपा विधायकों ने किया डमी सदन आयोजित, अध्यक्ष की भूमिका में दिखे भानू

झारखंड विधानसभा से भाजपा के निलंबित विधायक भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो और रणधीर सिंह ने झारखंड विधानसभा में अटल प्रतिमा के आगे धरना दिया. बाद में इनके समर्थन में कुछ और विधायक आ गए. सभी ने मौके पर सभी ने एक डमी सदन आयोजित किया. भानु प्रताप शाही ने अध्यक्ष की भूमिका में दिखे.

Jharkhand Vidhansabha News: झारखंड विधानसभा से भाजपा के निलंबित विधायक भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो और रणधीर सिंह ने झारखंड विधानसभा में अटल प्रतिमा के आगे धरना दिया. जयप्रकाश भाई पटेल की तबियत खराब होने की वजह से वे इसमें शामिल नहीं रहे. इन विधायकों का कहना है कि हमारा कसूर क्या भ्रष्टाचार और अकाल पर बोलना है? बाद में इनके समर्थन में कुछ और विधायक आ गए. सभी ने विधासभा की सीढ़ियों पर बैठकर सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे. मौके पर सभी ने एक डमी सदन आयोजित किया. भानु प्रताप शाही ने अध्यक्ष की भूमिका में दिखे.

भानू ने पढ़ा अध्यक्षीय भाषण

इस दौरान डमी सदन की कार्यवाही ठीक उसी तरीके से की गयी, जिस तरह से सदन की कार्यवाही अध्यक्षीय भाषण के साथ शुरू होती है. भानु प्रताप शाही ने विस्तार से अध्यक्षीय भाषण को पढ़ा और इसके ऊपर विधायकों ने एक-एक कर ठीक उसी तरह से चर्चा की जैसा आमतौर पर विधानसभा के अंदर होता है.

https://www.facebook.com/prabhat.khabar/videos/650349295933469/?extid=CL-UNK-UNK-UNK-AN_GK0T-GK1C-GK2C&ref=sharing
सड़क से संसद तक जारी रहेगी लड़ाई

भानु प्रताप शाही ने कहा कि हमारी लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगी. साथ ही इन विधायकों ने अध्यक्ष के निर्णय पर भी सवाल खड़ा किया और कहा कि वे सरकार के इशारे इस कृत्य को किया है. पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि अगर किसानों की बात उठाना, भ्रस्टाचार पर बात करना गुनाह है, तो यह गुनाह हम बार-बार करेंगे. बता दें कि झारखंड विधानसभा में मंगलवार को भ्रष्टाचार पर बहस की भाजपा की मांग पर शोरगुल करने वाले इन चारों भाजपा विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने चार अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel