20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : हकमारी के साथ मतमारी कर रही भाजपा : अखिलेश यादव

शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.

रांची. भाजपा का सबसे बड़ा काम है साजिश और षड्यंत्र करना. भाजपा नेताओं के पास बुनियादी सवालों का जवाब नहीं है. इसलिए बिहार चुनाव से पहले हेराफेरी करने के लिए एसआइआर लेकर आयी है. ताकि, जनता का वोट काटा जा सके. भाजपा हकमारी के साथ मतमारी कर रही है. उक्त बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि सपा ने 18 हजार वोटरों की सूची चुनाव आयोग को दी थी, जिनका नाम काट दिया गया था. लेकिन, उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से शपथपत्र देने को कहा जा रहा है.

फूट डालो, राज करो की रणनीति पर कार्य कर रही भाजपा

भाजपा अंग्रेजों से प्रेरणा लेकर फूट डालो, राज करो की रणनीति पर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि वह दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने आये हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन जल, जंगल व जमीन से जुड़े नेता थे. उन्होंने आदिवासियों को न्याय दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया. श्री यादव ने का कि शिबू सोरेन ने आदिवासी संस्कृति व भाषा को आगे बढ़ाया. हेमंत सोरेन को विरासत में एक विचारधारा मिली. वह उसे आगे बढ़ाते हुए राज्य को और समृद्ध बनायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel