19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : समानांतर सरकार चलाने के भ्रम में है भाजपा, जनता को गुमराह करना ही एजेंडा : झामुमो

झामुमो ने भाजपा पर झूठ फैलाने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है.

रांची.

झामुमो ने भाजपा पर झूठ फैलाने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि सत्ता से बेदखल भाजपा को समानांतर सरकार चलाने का भ्रम हो गया है. जनता के बीच भ्रम फैलाना ही उसका मुख्य एजेंडा बन गया है. श्री पांडेय ने कहा कि सूर्या हांसदा प्रकरण में भाजपा राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है. जबकि, झामुमो विधायक हेमलाल मुर्मू पहले ही उनके आपराधिक जीवन का पूरा विवरण सार्वजनिक कर चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपराधियों को सामाजिक कार्यकर्ता बताकर आदिवासी समाज का अपमान कर रही है.

हेमंत सरकार ने हमेशा संवाद का रास्ता अपनाया है

श्री पांडेय ने कहा कि भाजपा यह क्यों नहीं बताती है कि सूर्या पर 24 से अधिक मामले क्यों दर्ज थे. क्या अवैध खनन और तस्करी में भाजपा नेताओं की संलिप्तता नहीं रही है? नगड़ी भूमि विवाद पर झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि जमीन अधिग्रहण का निर्णय पूर्ववर्ती सरकारों ने लिया था. हेमंत सरकार ने हमेशा संवाद का रास्ता अपनाया है. लेकिन, भाजपा आधे-अधूरे तथ्य रखकर किसानों को भड़काने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास न जनादेश है और न ही ठोस मुद्दे. कभी सीबीआई जांच, तो कभी भूमि विवाद का बहाना बनाकर वह जनता को गुमराह कर रही है. अगर बाबूलाल मरांडी सचमुच आदिवासियों और गरीबों के हितैषी हैं, तो उन्हें केंद्र से झारखंड का बकाया खनिज राजस्व, विशेष पैकेज और एमएसपी की गारंटी की मांग करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel