10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : भाजपा को लोकतंत्र की चिंता नहीं, सत्ता हथियाने की है जल्दबाजी : झामुमो

झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि हेमंत सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

रांची.

झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा को लोकतंत्र की नहीं, बल्कि सत्ता हथियाने की जल्दबाजी है. झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा किया जा रहा शोर-शराबा दरअसल उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है. श्री पांडेय ने कहा कि हेमंत सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है. सरकार पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं सहित हर वर्ग को उनका संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया पूरी कर आरक्षण सुनिश्चित करने की दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है. भाजपा चाहती है कि बिना तैयारी और सामाजिक न्याय की गारंटी के चुनाव हो, ताकि पिछड़े वर्गों को उनका हक न मिले.

भाजपा को आरक्षण और पिछड़ों की भागीदारी से आपत्ति

उन्होंने कहा कि भाजपा को आरक्षण और पिछड़ों की भागीदारी से आपत्ति रही है. श्री पांडेय ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए सरकार चुनाव कराने की दिशा में गंभीर और ठोस कदम उठा रही है. भाजपा को लोकतंत्र की दुहाई देने से पहले अपने कार्यकाल की याद करनी चाहिए, जब उसने जानबूझकर नगर निकाय चुनाव को टालकर रखा और पिछड़ों को अधिकार से वंचित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा का असली मकसद अफवाह फैलाकर जनता को गुमराह करना है. झामुमो सरकार हर हाल में न्यायपूर्ण, आरक्षण सुनिश्चित और संवैधानिक व्यवस्था के अनुरूप ही नगर निकाय चुनाव करायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel