रांची.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता का विश्वास खो चुकी है और अब झूठे आंकड़ों व सांप्रदायिक जहर के सहारे राजनीति कर रही है. श्री पांडेय ने कहा कि झारखंड की किसी सीमा से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर नहीं जुड़ता. ऐसे में यदि कहीं घुसपैठ हुआ है, तो इसके लिए सीधे तौर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय और उससे जुड़ीं एजेंसियां जिम्मेदार हैं. भाजपा को इस मुद्दे पर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करने के बजाय केंद्र से जवाब मांगना चाहिए. उन्होंने चुनौती दी कि अगर भाजपा के पास कोई प्रमाणित दस्तावेज है, तो वह झारखंड सरकार को सौंपे. राज्य सरकार उस आधार पर केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग करने को तैयार है.आदिवासी-मूलवासी समाज को गुमराह करने का प्रयास कर रहे बाबूलाल
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी आदिवासी-मूलवासी समाज को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि भाजपा ने ही अपने शासनकाल में झारखंड को बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार की दलदल में धकेला. आज जब हेमंत सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अधिकार की दिशा में ठोस काम कर रही है, तो भाजपा की जमीन खिसकती जा रही है और वह अफवाह फैलाने की राजनीति पर उतर आयी है. श्री पांडेय ने कहा कि एसआइआर के माध्यम से भाजपा अपने पक्ष में मतदान कराने का षड्यंत्र रच रही है और सबसे बड़ी अदालत जनता की अदालत में इसका माकूल फैसला आयेगा. थोड़ा इंतजार कीजिये. झारखंड के जागरूक मतदाताओं ने पिछले साल 2024 में झामुमो के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन को भरपूर आशीर्वाद देकर भाजपा को आईना दिखाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

