30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Birsa Munda Jayanti 2021: बिरसा मुंडा के वंशज समेत पद्मश्री मधु मंसूरी,शशधर आचार्य व छुटनी देवी होंगी सम्मानित

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर बिरसा मुंडा के वंशज समेत इस साल मिले तीन पद्मश्री विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा. रांची के प्रोजेक्ट भवन सभागार में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस मौके पर 680 नवनियुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र भी बांटा जायेगा.

Jharkhand Foundation Day 2021 (रांची) : 15 अगस्त को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर बिरसा मुंडा के वंशज समेत वर्ष 2020 और 2021 के तीन पद्मश्री विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा. राज्य स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम राजधानी रांची के प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित होंगे.

झारखंड स्थापना दिवस पर 15 नवंबर, 2021 को होनेवाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर ली गयी है. मुख्य कार्यक्रम रांची के प्रोजेक्ट भवन सभागार में होगा. इसके अलावा खूंटी जिला के उलीहातू से ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार व आपके द्वार कार्यक्रम’ की शुरुआत सीएम हेमंत सोरेन करेंगे. वहीं, सार्वभौमिक पेंशन योजना की भी शुरुआत होगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से उच्च विद्यालयों में 680 नवनियुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा.

इस मौके पर बिरसा मुंडा के वशंज को भी सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा वर्ष 2020 के लिए पद्मश्री से सम्मानित झारखंड के नागपुरी गीतों के रचियता व गायक मधु मंसूरी हंसमुख व छऊ नृत्य गुरु शशधर आचार्य तथा वर्ष 2021 के लिए पद्मश्री से सम्मानित डायन कुप्रथा के खिलाफ लगातार आवाज उठाने वाली छुटनी देवी को भी झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा.

Also Read: PM मोदी झारखंडवासियों को समर्पित करेंगे भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह संग्रहालय, जानें इसकी खासियत
बिरसा मुंडा उद्यान सह संग्रहालय का होगा ऑनलाइन उदघाटन

रांची के पुराने जेल परिसर स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह संग्रहालय का उद्घाटन पीएम मोदी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. 30 एकड़ में फैले उद्यान व संग्रहालय का उद्घाटन सोमवार को पीएम मोदी भोपाल से करेंगे. इसको लेकर उद्यान सह संग्रहालय सज-धज कर तैयार हो गया है. इस संग्रहालय में भगवान बिरसा मुंडा से जुड़ी जानकारियों के अलावा राज्य के गौरवशाली इतिहास को जानने का मौका मिलेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें