29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बढ़ायी गयी सुरक्षा, छानबीन में जुटी पुलिस

रांची एयरपोर्ट पर कल उस वक्त अफरा- तफरी मच गयी जब किसी ने फोन कर बम से उड़ाने की धमकी दी. इसके बाद रांची एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. हालांकि बम निरोधक दस्ते के साथ ने जब परिसर की जांच की तो कहीं भी कुछ नहीं मिला.

रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में गुरुवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने दिन के 12: 15 बजे बम से उड़ाने की धमकी दी. यह धमकी एयरपोर्ट के निदेशक के मोबाइल फोन पर आया था. पुलिस कॉल डिटेल की छानबीन में जुटी है. वह सिमकार्ड नालंदा के रहनेवाले रितेश पांडेय के नाम से निर्गत किया गया है. इस संबंध में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने थाना में लिखित आवेदन दिया है.

इस आधार पर एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इधर, एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी और एयरपाेर्ट में बम रखने की बात जैसे ही एयरपोर्ट परिसर में फैली, थोड़ी देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गयी़.

आरोपी ने कहा था कि उसकी कुछ मांग है, जिसे पूरा नहीं किया जायेगा तो वह एयरपोर्ट को बम से उड़ा देगा़ उसके लोग भी एयरपोर्ट में मौजूद हैं. कुछ जगहों पर बम रख दिया गया है़ उसके बाद पूरे एयरपोर्ट में बम निराेधक दस्ता ने जांच की, कहीं से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिला. इसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी़

फेक कॉल की संभावना

एयरपोर्ट प्रबंधक कन्हैया लाल अग्रवाल ने कहा कि पूरे मामले की जांच की गयी. जांच के बाद यह फेक कॉल का मामला लग रहा है. एयरपोर्ट में फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. इसे अौर कड़ा करने का निर्देश दिया गया है़ एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि यात्रियों को डरने की जरूरत नहीं है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें