21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : अब तक का सबसे बड़ा पूजा पंडाल बना रहा बकरी बाजार

कंबोडिया में स्थित अंकोरवाट मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है. इस बार भारतीय युवक संघ बकरी बाजार की ओर से अंकोरवाट मंदिर के प्रारूप में पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.

दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर अंकोरवाट के प्रारूप में तैयार किया जा रहा पंडाल

रांची(क्रांति दीप). कंबोडिया में स्थित अंकोरवाट मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है. इस बार भारतीय युवक संघ बकरी बाजार की ओर से अंकोरवाट मंदिर के प्रारूप में पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पंडाल लगभग 14400 वर्ग फीट में तैयार हो रहा है. अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने बताया कि बकरी बाजार में बनाये जाने वाले पूजा पंडाल में अब तक का सबसे बड़ा पूजा पंडाल होगा. इसके निर्माण में सभी प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जा रहा है. पाठ काठीं, मलाई काठीं, होगला पता, पाम पत्ता, बूलेन रस्सी, त्रिपुरा मैट, त्रिपुरा मदूर काठी और भी अन्य चीज उपयोग किये जा रहे हैं. बंगाल के अनूप दा की ओर से मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. प्रतिमा की चौड़ाई 36 फीट और ऊंचाई करीब 26 फीट होगी. प्रतिमा के शृंगार में भी प्राकृतिक सामग्रियों का इस्तेमाल होगा. हर साल की तरह मेला भी होगा. कई तरह के झूले और फूड के स्टॉल लगाये जायेंगे.

जानिए… पूजा पंडाल की खासियत

::: पंडाल का स्वरूप : कंबोडिया का अंकोरवाट मंदिर::: पंडाल निर्माण में लागत : लगभग 70 लाख रुपये

::: पंडाल की ऊंचाई : लगभग 110 फीट::: पंडाल कारीगर : पार्वर्ती डेकोरेटर्स, कंठाई, बंगाल

:::: पंडाल निर्माण में शामिल कारीगर : लगभग 70 कलाकार::: कितना प्रतिशत काम पूरा हुआ : लगभग 50 प्रतिशत

प्रतिमा की जानकारी

::: प्रतिमा की ऊंचाई : 26 फीट::: प्रतिमा निर्माण में लगात : चार लाख रुपये

::: प्रतिमा बनाने वाले कलाकार : अनूप दा और उनकी टीम::: प्रतिमा निर्माण और शृंगार में प्राकृतिक सामग्रियों का उपयोग

::: कब होगा उदघाटन : 26 सितंबर

भारतीय युवक संघ बकरी बाजार

::: कब से हो रही है पूजा : वर्ष 1958

::: पूजा समिति में कितने सदस्य शामिल हैं लगभग 125::: अध्यक्ष : राहुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष मदन बगड़िया, अरविंद चौधरी, रमेश अग्रवाल, अमर पोद्दार, मुकेश जालान, सचिव रवि राहोत्गी, सहसचिव किशन मोदी, कमल जालान (बंकट), राजेश बुधिया, पवन जालान, विकास अग्रवाल, सिद्धांत तोदी, विवेक अग्रवाल, मनीष अडूकिया, अमित सोनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel