14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में मकान बनाते समय कौन सी सरिया देगी मजबूती, ऐसे करें क्वालिटी की पहचान

एक मजबूत मकान बनाने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाली सरिया का होना जरूरी है. कमजोर सरिया आपके मकान के लिए नुकसान देह है. तो सवाल है ये है कि अच्छे सिरया की पहचान कैसे करें.

झारखंड में मौसम का मिजाज बार-बार बदलता है, इसलिए लोगों को बहुत सोच समझकर मकान बनाना होता है. क्योंकि तेज आंधी या बारिश से आपका मकान डैमेज हो सकता है. लेकिन घर बनाने की बारी आती है तो लोगों के मन कई तरह के सवाल आते हैं. सबसे बड़ा सवाल लोगों के मन में आता है कि मकान को मजबूती कैसे मिलेगी. मजबूती के लिए जो सबसे जरूरी चीज होती है वो सरिया है. ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे कि कौन सी सरिया आपके लिए बेस्ट है ताकि जब आप घर बनायें तो सही का चुनाव कर सकें.

कौन सा सरिया है सबसे उत्तम

एक मजबूत मकान बनाने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाली सरिया का होना जरूरी है. कमजोर सरिया आपके मकान के लिए नुकसान देह है. तो सवाल है ये है कि अच्छे सिरया की पहचान कैसे करें. अच्छे, सरिया की पहचान के लिए जरूरी है कि उस पर क्या लिखा है. अगर उस पर Fe500 या Fe500 D लिखा है तो यह सबसे उत्तम माना जाता है. इसके अलावा सरिया में जंग लगा हुआ हो या इसका रंग फीका हो तो यह समझ लेना चाहिए कि ये अच्छा क्लालिटी का नहीं है.

कैसे करें अच्छी क्वालिटी के सरिये की पहचान

पहला तरीका

जिस शॉप से आप सरिया खरीदने वाले हैं, उसके बारे में पता करें कि वो किस किस कंपनी का सरिया रखते हैं. इसके बाद गूगल के माध्यम से जिस सरिये की खासियत पता करें. साथ ही दूसरी कंपनी के सरिये से भी तुलना कर लें. ऐसे में आप सही सरिया चुन सकेंगे.

दूसरा तरीका

आप जिस भी शॉप या डीलर से सरिया खरीद रहे हैं, उनसे स्टील टेस्ट का सर्टिफिकेट मांग सकते हैं. इसमें डरने की कोई बात नहीं हैं. डीलर आपको गलत सर्टिफिकेट नहीं देगा. डीलर अगर सर्टिफिकेट नहीं देता हैं तो वहां से डील करने का कोई मतलब नहीं है.

तीसरा तरीका

असली सरिया मुड़ता हैं, लेकिन आसानी से टूटता नहीं हैं. असली सरिये की पहचान के लिए पहले सरिये के टुकड़े को 135 डिग्री तक मोड़े, इसके बाद सरिया को 100 सेंटीग्रेट पर 30 मिनट के लिए पानी में गर्म करें. फिर उसे 157.5 डिग्री तक मोड़े. अगर सरिये में कोई चटकन या दरार आती हैं तो सरिया नकली हैं. असली सरिया 180 डिग्री तक मोड़ा जा सकता हैं. सरिये के टूटने का कारण हैं कि इसमें कार्बन ज्यादा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें