22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के हरमू बाजार में खुला बर्लिन हॉस्पिटल, एक दिसंबर से मिलेगी सेवा, पढ़ें झारखंड की 5 बड़ी खबरें

रांची के हरमू बाजार में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बर्लिन हॉस्पिटल का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया. सरना धर्म कोड को लेकर पांच राज्यों में जनांदोलन जारी रहेगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आदिवासी मामलों पर ऐतिहासिक पहल की है. ऐसे ही रांची के पांच बड़ी खबरों से रूबरू करा रहे हैं.

Undefined
रांची के हरमू बाजार में खुला बर्लिन हॉस्पिटल, एक दिसंबर से मिलेगी सेवा, पढ़ें झारखंड की 5 बड़ी खबरें 7

हरमू बाजार (पंचमुखी मंदिर के पास) में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बर्लिन हॉस्पिटल का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया. यहां एक दिसंबर से सेवा शुरू होगी. बन्ना गुप्ता ने कहा कि अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मौजूद हैं, इसलिए उम्मीद है कि यहां गरीब और सामान्य लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी. यह अस्पताल लोगों को सस्ते दर में इलाज मुहैया कराकर अन्य निजी अस्पताल के बीच मिसाल बनेगा.

Undefined
रांची के हरमू बाजार में खुला बर्लिन हॉस्पिटल, एक दिसंबर से मिलेगी सेवा, पढ़ें झारखंड की 5 बड़ी खबरें 8

आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से सरना धर्म कोड मिलने की उम्मीद जगी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी मामलों पर ऐतिहासिक पहल की है. मुर्मू शुक्रवार को पटना स्थित गांधी मैदान में आदिवासी सेंगेल अभियान ( सेंगेल) की सरना धर्म कोड जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान विधान पार्षद संजय पासवान ने कहा कि सालखन मुर्मू ही असली सरना धर्म गुरु हैं. उन्होंने कहा कि सालखन मुर्मू के नेतृत्व में ही सरना धर्म कोड की मांग के पूरा होने का विश्वास है.

Undefined
रांची के हरमू बाजार में खुला बर्लिन हॉस्पिटल, एक दिसंबर से मिलेगी सेवा, पढ़ें झारखंड की 5 बड़ी खबरें 9

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान नयी चेतना-पहल बदलाव का शुभारंभ दिल्ली से किया गया. 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक देश-भर की सखी मंडल की महिलाओं द्वारा संकुल संगठन स्तर पर अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत ग्रामीण इलाकों में जेंडर विशेष मुद्दों जैसे महिलाओं के खिलाफ हिंसा, उत्पीड़न, बाल विवाह, कन्या भ्रूण-हत्या, डायन कुप्रथा आदि पर कार्यक्रम किया जायेगा. देश के ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री फगन सिंह कुलस्ते, साधवी निरंजन ज्योति, कपिल मोरेश्वर पाटिल के अलावा केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव एनएन सिन्हा की मौजूदगी में अभियान की शुरुआत हुई.

Undefined
रांची के हरमू बाजार में खुला बर्लिन हॉस्पिटल, एक दिसंबर से मिलेगी सेवा, पढ़ें झारखंड की 5 बड़ी खबरें 10

शिक्षा में गुणात्मक सुधार के उद्देश्य से शुक्रवार को प्लस टू स्कूल, जोन्हा में अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी हुई. यहां मुख्य अतिथि सिल्ली विधायक सुदेश महतो ने कहा कि सिल्ली विधानसभा शिक्षा के क्षेत्र में मॉडल बनने की दिशा में अग्रसर है. हमारे बच्चे पास होने के लिए नहीं, ज्ञान अर्जन के लिए पढ़ाई कर रहे हैं. बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किये जा रहे हैं. कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी समस्याएं रखीं. उन्होंने शिक्षकों और किताबों की कमी गिनायी और पढ़ाई प्रभावित होने की बात कही. विधायक ने कहा कि सरकार सिर्फ घोषणाएं करती है. किताबें नहीं देकर सरकार इनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने अपने स्तर से बच्चों को किताबें उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने शिक्षिकाओं को 11वीं के बच्चों के लिए एक घंटा अतिरिक्त कक्षा लेने का निर्देश दिया.

Undefined
रांची के हरमू बाजार में खुला बर्लिन हॉस्पिटल, एक दिसंबर से मिलेगी सेवा, पढ़ें झारखंड की 5 बड़ी खबरें 11

अरसंडे स्थित कल्याण गुरुकुल में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन हुआ. अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग की 22 बच्चियों को गैर लाभकारी संगठन प्रीझा फांउडेशन की ओर से नियुक्ति पत्र बांटे गये. कल्याण गुरुकुल संस्था झारखंड सरकार की विशेष प्रायोजन वाहिनी के तहत कार्य कर रही है. जहां सिलाई मशीन ऑपरेटर पद के लिए 45-60 दिनों का आवासीय प्रशिक्षण देकर सरकार की ओर से रोजगार उपलब्ध कराया जाता है.

Nutan kumari
Nutan kumari
Digital and Broadcast Journalist. Having more than 4 years of experience in the field of media industry. Specialist in Hindi Content Writing & Editing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel