19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र लाभुकों तक पहुंचे : उपायुक्त

हाहाप पंचायत में लगा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर

नामकुम. प्रखंड की हाहाप पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर में आयोजित हुआ. शिविर में उपायुक्त रांची मंजुनाथ भजंत्री, उप विकास आयुक्त सौरभ भुवनिया, प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप, बीडीओ विजय कुमार, मुखिया नन्हे उपस्थित हुए. उपायुक्त ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार की एक सार्थक पहल है, जिसके माध्यम से प्रशासनिक तंत्र स्वयं पंचायत स्तर पर जनता के द्वार पहुंच रहा है. सरकार का तंत्र आपके द्वार तक आकर आपकी समस्याओं को सुनेगा व त्वरित निष्पादन का प्रयास करेगा. कहा सरकार मां और बच्चे के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र लाभुकों तक पहुंचे, इस पर विशेष ध्यान दिया जाये, ताकि लाभुक इन योजनाओं का उपयोग कर अपना एवं अपने परिवार का विकास कर सकें. प्रशासन का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे. कार्यक्रम में चल रही विभिन्न योजनाओं व उसके लिए आवश्यक चीजों के बारे में विस्तार से बताया गया. उप विकास आयुक्त सौरभ भुवनिया ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि आम जनता की हर छोटी-बड़ी समस्या का त्वरित एवं प्रभावी समाधान हो. सरकार द्वारा आयोजित शिविरों में आकर अपनी शिकायतों का समाधान प्राप्त करें. आपकी हर समस्या को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर निवारण किया जा रहा है. इस दौरान विभिन्न योजनाओं के चयनित लाभुकों में परिसंपत्ति वितरण, दाखिल खारिज शुद्धि पत्र, बच्चे का अन्नप्राशन, महिला की गोद भराई एवं पूर्व से प्राप्त आवेदकों को विभिन्न प्रमाण-पत्र वितरण किया गया.

हाहाप पंचायत में लगा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर

लाभुकों में परिसंपत्ति वितरण, दाखिल खारिज, अन्नप्राशन, गोद भराई सहित कई कार्यक्रम हुए B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel