23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : कोलकाता के आर्चबिशप ने बसिल तिग्गा का किया पुरोहिताभिषेक

नवाटांड़ मांडर में रविवार को गिरजाघर में उपयाजक बसिल तिग्गा का पुरोहिताभिषेक संपन्न हुआ.

रांची. नवाटांड़ मांडर में रविवार को गिरजाघर में उपयाजक बसिल तिग्गा का पुरोहिताभिषेक संपन्न हुआ. बसिल तिग्गा के पुरोहिताभिषेक की धर्मविधि कोलकाता महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप थॉमस डिसूज़ा ने की. दरअसल बसिल तिग्गा ने अपने मिशन कार्य के लिए कोलकाता महाधर्मप्रांत का चुनाव किया है, इसलिए धर्मविधि कोलकाता के आर्चबिशप ने की. मौके पर अपने उपदेश में आर्चबिशप थॉमस डिसूजा ने कहा कि हम सभी ख्रीस्तीय विश्वासी एक मिशनरी हैं. इसी मिशनरी उत्साह के कारण ही आज इस पल्ली पर पुरोहित अभिषेक की धर्मविधि हो पायी है. इस अवसर पर उन्होंने उन्होंने पुरोहित होने का वास्तविक अर्थ भी समझाया.

नव पुरोहित फादर बसिल तिग्गा ने आभार जताया

मिस्सा के अंत में नव पुरोहित फादर बसिल तिग्गा ने उपस्थित लोगों को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. इससे पूर्व आर्चबिशप थॉमस डिसूजा, रांची महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप विंसेंट आईंद, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बंधु तिर्की का पल्ली वासियों ने स्वागत किया. धर्मविधि संपन्न होने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ. कार्यक्रम में नवाटांड़ के पल्ली पुरोहित फादर क्रिस्टोफर लकड़ा और कोलकाता से आए पुरोहितगण सहित बड़ी संख्या में ख्रीस्तीय विश्वासी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel