नामकुम.
ऑल इंडिया बैंक ऑफ इंडिया एसटी, एससी, ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन झारखंड राज्य की 89वीं कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हुई. साथ ही बैंक ऑफ इंडिया की 120वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान बैंक के विकास, कर्मचारियों के हितों की रक्षा, सामाजिक न्याय व संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी. एसोसिएशन के सदस्यों ने सामूहिक रूप से केक काटा. अध्यक्ष बिंदेश्वर प्रसाद ने बैंक के इतिहास, समाज के प्रति उत्तरदायित्व व पिछड़े वर्गों के उत्थान में संगठन की भूमिका पर चर्चा की. महासचिव अरुण जॉन प्रभाल ने कहा कि बैंकर देश के सिपाही की तरह है, जिसने कोरोना काल में भी बिना डरे सेवा दी. कार्यकारी अध्यक्ष सुनील लकड़ा ने कहा कि स्थापना दिवस संगठन मजबूती, सेवा भावना के प्रति जिम्मेदारी का संकल्प दिलाने का दिन है. महिला विंग अध्यक्ष संतोषी एम केरकेट्टा ने महिला सशक्तिकरण व समान अवसर पर बल दिया. मौके पर बिंदेश्वर प्रसाद, सुनील लकड़ा, अरुण जॉन प्रभाल, मनीष कुमार, वेरोनिका तम्बा, टिंकू बाल्मिकी, अजय कुजूर, मनीष मिंज आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

