24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर राममय हुआ झारखंड, 51 हजार मंदिरों में अनुष्ठान व दीपोत्सव

रांची: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के खास मौके पर सोमवार को झारखंड राममय हो गया. राज्य के करीब 51 हजार मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान हुए. भगवान राम की भक्ति में श्रद्धालु लीन थे. चौक-चौराहे पर भक्ति गीत गूंज रहे थे. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक में रामभक्ति का उल्लास दिख रहा था.

रांची: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के खास मौके पर सोमवार को झारखंड राममय हो गया. राज्य के करीब 51 हजार मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान हुए. रांची के पहाड़ी मंदिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर, विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय स्थित दुर्गा माता के मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में सुंदरकांड पाठ, आरती और दीपोत्सव मनाया गया. रामधुन पूरे झारखंड में गुंजायमान था. भगवान राम की भक्ति में श्रद्धालु लीन थे. चौक-चौराहे पर भक्ति गीत गूंज रहे थे. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक में रामभक्ति का उल्लास दिख रहा था.

किशोरगंज में दुर्गा माता के मंदिर में पूजा-अर्चना

किशोरगंज चौक स्थित शक्ति आश्रम विश्व हिन्दू परिषद प्रांत कार्यालय में अयोध्या में श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कार्यालय परिसर अवस्थित दुर्गा माता के मंदिर में पूजा-अर्चना, आरती एवं वैदिक अनुष्ठान पुरोहित नवीन पांडेय के द्वारा संपन्न कराया गया. अयोध्या में जब भव्य दिव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की प्रथम आरती होने लगी तो उपस्थित सभी लोगों ने टीवी के सामने खड़े होकर रामलला की आरती में शामिल हो गए. आरती संपन्न होने के बाद प्रसाद स्वरूप भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों भक्तों ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया. प्रांत सहमंत्री रंगनाथ महतो ने बताया कि झारखंड के गांव-गांव में लगभग इक्यावन हजार से अधिक मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान हुए. पूरा प्रदेश आज राममय हो गया है. पांच सौ वर्षों के लंबे संघर्ष एवं लाखों रामभक्तों के बलिदान के बाद यह शुभ घड़ी आई है और इस खुशी में आज पूरे प्रदेश में भव्य दीपोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्यरूप से विहिप प्रांत सहमंत्री रंगनाथ महतो, विभाग सेवा प्रमुख रविशंकर राय, महानगर उपाध्यक्षा डॉ ज्योतिका श्रीवास्तव, महानगर सहमंत्री विश्वरंजन कुमार, रेणु अग्रवाल, तड़ित राय, टिंकू, ज्ञान, विपिन, कपिल आदि उपस्थित थे.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन झारखंड होगा राममय, 51 हजार मंदिरों में होंगे अनुष्ठान

अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए वीरेंद्र विमल

रांची: 22 जनवरी विश्व हिंदू परिषद क्षेत्रीय संगठन मंत्री वीरेंद्र विमल अयोध्या धाम राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए. श्री विमल ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि उनका जीवन धन्य हो गया. एक बार इतिहास निर्माण में सहभागी हुआ था, जब जन्मभूमि से बाबरी कलंक मिटाया गया था. भक्ति, शक्ति, पराक्रम और संघर्ष से अयोध्या की पावन धरती पर एक स्वर्णिम अध्याय का आरंभ किया था. आज वह अध्याय भव्य दिव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूर्ण हो रहा है. शताब्दियों से हिन्दू समाज जिसकी प्रतीक्षा कर रहा था, उस सपने को अपनी आंखों के सामने साकार होते हुए देखने का आनंद अद्भुत है.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: सीएम हेमंत सोरेन को सांसद संजय सेठ ने लिखा पत्र, 22 जनवरी को झारखंड में हो राजकीय अवकाश

सामूहिक सुंदरकांड, आरती व भंडारे का आयोजन

रांची: 22 जनवरी को हटिया चौक के शिव मंदिर में विश्व हिंदू परिषद एवं श्री रामनवमी श्रृंगार समिति हटिया द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. श्री रामलला की आरती के बाद आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर हटिया चौक में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख मिथिलेश्वर मिश्र ने सभी रामभक्तों को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी. इस आयोजन में डॉ प्रेम प्रकाश मिश्र, मनमोहन मिश्र, राम मनोज, पारस प्रसाद, मंजू सिंह, रीना सिंह, कार्तिक महतो, महावीर महतो, नर्मदेश्वर मिश्र, विशेश्वर ठाकुर, कृत नारायण प्रसाद, मनोरमा मिश्रा, विजय मिश्र, मुकेश गिरी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया.

Also Read: झारखंड: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विश्व की सबसे बड़ी श्रीराम की रंगोली का किया उद्घाटन, बढ़ाया हौसला

बड़ागांई चौक के श्री हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ

श्रीरामजन्मभूमि अयोध्या धाम में श्रीरामललाजी की प्राण प्रतिष्ठा की पावन बेला में रांची सहित पूरे प्रदेश में 51000 मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान, महाआरती, महाप्रसाद वितरण एवं दीपोत्सव का कार्यक्रम हुआ. प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु ने बताया धार्मिक अनुष्ठान के लिए रांची में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव निवारणपुर तपोवन मंदिर, प्रांत उपाध्यक्ष चंद्रकांत रायपत धुर्वा श्री जगन्नाथ मंदिर, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह हिनू चौक हनुमान मंदिर, प्रांत उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता मेडिकल चौक दुर्गा मंदिर, प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु बड़ागांई चौक श्री हनुमान मंदिर, प्रांत सहमंत्री रंगनाथ महतो इटकी रोड शिव मंदिर, प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख मिथिलेश्वर मिश्र हटिया चौक हनुमान मंदिर, प्रचार प्रसार प्रांत सहप्रमुख प्रकाश रंजन चुटिया श्री राम मंदिर, गोरक्षा प्रांत उपाध्यक्ष गिरजा शंकर पांडेय काँके चौक हनुमान मंदिर, रांची विभाग मंत्री किशुन झा साकेत नगर हिनू हनुमान मंदिर, बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक राजकिशोर बरियातू स्टॉफ क्वार्टर शिव मंदिर, बजरंग दल रांची विभाग संयोजक प्रिंस आजमनी मेन रोड संकट मोचन मंदिर, रांची विभाग सेवा प्रमुख रवि शंकर राय विहिप कार्यालय दुर्गा मंदिर, रांची महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी चुटिया राम मंदिर,रांची महानगर मंत्री हिनू शिवपुरी महादेव मंदिर, महानगर उपाध्यक्ष गोपाल पारीक चैती दुर्गा पूजा मंदिर भुतहा तालाब, महानगर उपाध्यक्षा डॉ ज्योतिका श्रीवास्तव लालपुर चौक मंदिर, बजरंग दल रांची महानगर संयोजक अंकित सिंह तुपुदाना हनुमान मंदिर, बजरंग दल रांची महानगर सहसंयोजक दीपक साहु बड़ागांई श्री श्री पंचदेव मंदिर सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार के सभी अनुषांगिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों में उपस्थित रहे.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने फिर किया समन, कहा-27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ की तारीख बताएं

संकट मोचन हुनमान मंदिर में 1008 दीपों से भव्य दीपोत्सव

रांची: रांची महावीर मंडल रांची महानगर द्वारा सोमवार को संकट मोचन मंदिर को मनमोहक रूप दिया गया. सुबह 8 बजे से सुंदर कांड शुरू किया गया एवं प्रभु श्री राम का जीवंत स्वरूप बनाया गया था, जिसे देख सभी राम भक्त मंत्रमुग्ध हो गए. प्रभु राम जी की आयोध्या में आरती के समय संकट मोचन हनुमान मंदिर मेन रोड प्रांगण में 151 दीप जलाकर प्रभु श्री राम की महाआरती की गयी. आयोध्या में हो रहे भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. संकटमोचन मंदिर प्रांगण टैक्सी स्टैंड में भंडारा किया गया. संध्या में 1008 दीपों के साथ भव्य दीपोत्सव मनाया गया. आतिशबाजी कर प्रभु के आगमन का स्वागत किया गया. रांची के सभी पंडालों के द्वारा निकाली गई भव्य झांकियों का स्वागत किया गया एवं मनमोहन राम धुन बजाने वाले ताशा पार्टी को पुस्कृत किया गया. मौके पर अध्यक्ष कुणाल अजमानी, पुजारी श्यामानंद पांडेय, शेखर शरण, डॉ दिलीप सोनी, मुनचुन राय, रविप्रकाश टुन्ना, बादल सिंह, शंभु प्रसाद, महेश सोनी, रोहित पांडेय, बजरंग वर्मा, सतीश सिन्हा, बिपिन वर्मन, समीर सिंह, अमन जायसवाल, जय चंद्रा, शैल चंद्रा, मनीष गुप्ता, आदित्या तिवारी एवं अन्य राम भक्त शामिल रहे.

रांची के पहाड़ी मंदिर में भव्य राम दरबार, गीत-संगीत से मंत्रमुग्ध हुए भक्त

रांची: पहाड़ी मंदिर में सुबह 8 बजे सुंदरकांड का पाठ शुरू हुआ. इस दौरान प्रभु श्री राम का जीवंत स्वरूप देखते ही बन रहा था. सभी लोग प्रभु की एक झलक पाने के लिए और सेल्फी लेने के लिए उत्सुक दिखे. प्रभु श्रीराम की अयोध्या में आरती शुरू होते ही पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्यों द्वारा महाआरती की गयी. महाआरती के बाद डांस झारखंड के प्रशिक्षक राम सिंह की टीम ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजन और नृत्य पेश किया. मशहूर गायक सक्षम तिवारी ने राम आएंगे और जय सिया राम जैसे मनमोहक गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. नन्हे कलाकारों ने मंदिर के बाहर रंगोली बनायी. इसमें अयोध्या राम मंदिर का प्रारूप बनाया गया. मौके पर समिति के सचिव राकेश सिन्हा, शिव बारात के अध्यक्ष राजेश साहू, कार्यक्रम संयोजक मेहुल प्रसाद, राम सिंह, राजकुमार तलेजा, दीपक नंन्दा, उर्मिला चौधरी, बादल सिंह, पीयूष राज, चार्ली, शुभम सोनी, मोनू शर्मा, अंशु तिवारी, सोनी तिवारी, स्वप्ना चटर्जी, रूपा बनर्जी समेत कई राम भक्त मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें