प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज.
रिवोल्यूशन स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित समर कप 2025 अंडर-14 टी-20 टूर्नामेंट में तीसरे दिन दो मैच खेले गये. मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि एसटीएफ आइजी अनूप बिरथरे, विशिष्ट अतिथि झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सौरव तिवारी व रिवोल्यूशन स्पोर्ट्स के राजीव वर्मा, मनीष वर्मा, सत्यम वर्मा व सचिन गिरि ने संयुक्त रूप से दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की. आइजी एसटीएफ ने बॉलिंग व बैटिंग में हाथ आजमाया. पहला मैच अरविंदो क्रिकेट अकादमी और हरमू यूथ रांची के बीच खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए अरविंदो की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में सभी विकेट खोकर 87 रन बनाये. आरव ने 20 और हिमांशु ने 15 रन का योगदान दिया. हरमू यूथ के लिए रिशु राज ने 13 रन देकर चार तथा रयान ने 16 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये. जवाबी पारी खेलने उतरी हरमू यूथ की टीम ने 16 ओवरों में आठ विकेट खोकर 77 रन ही बना पायी और 10 रन से मैच हार गयी. टीम के लिए नवयम ने 18 और आयुष राज ने 15 रन बनाये. जयेश ने 13 रन देकर दो विकेट, वहीं आशीष ने 17 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये. दूसरा मुकाबला ईशान किशन अकादमी और कदमा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. जिसमें कदमा क्रिकेट क्लब ने चार विकेट से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन अकादमी ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 127 रन बनाये. टीम के लिए अक्षत राज ने 44 और श्रेयांस ने 45 नाबाद रन बनाये. आरव ने 20 रन देकर दो विकेट लिये. जवाब में कदमा क्रिकेट क्लब की टीम ने 18.5 ओवरों में छह विकेट खोकर 128 रन बनाकर मैच जीत ली. टीम के लिए मनीष ने 37 रन, आर्यन ने 29 और अंशित ने नाबाद 26 रन की पारी खेली. रिशु राज ने 18 रन देकर तीन विकेट लिये. अंशुमान ने 19 रन देकर दो विकेट लिये.बॉटम फ्लायर :::::::::::: रिवोल्यूशन स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित समर कप 2025 अंडर-14 टी-20 टूर्नामेंट का तीसरा दिन
फ़ोटो 2 – खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथियों संग अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है