9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौर्य एक्सप्रेस में चेन पुलिंग के नाम पर ठगी का प्रयास

मौर्य एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले निर्मल कुमार ने बताया कि वह हटिया स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए थे. रांची स्टेशन पहुंचने से पहले ही उनके मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि वह आरपीएफ इंस्पेक्टर बोल रहे हैं. उन्होंने चेन पुलिंग की है.

रांची. साइबर ठगी करने वाले हर रोज नये-नये प्रयोग कर लोगों से ठगी करते हैं. ऐसा ही एक नया मामला रांची रेल डिविजन में सामने आया है. संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले निर्मल कुमार ने बताया कि वह हटिया स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए थे. रांची स्टेशन पहुंचने से पहले ही उनके मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि वह आरपीएफ इंस्पेक्टर बोल रहे हैं. उन्होंने चेन पुलिंग की है. इसके लिए उन्हें जुर्माना भरना होगा. अगर वह जुर्माना नहीं भरते हैं, तो उन्हें अगले स्टेशन पर उतार दिया जायेगा. वह कॉल नंबर पर आगे की कार्रवाई के लिए अपने आधार की प्रति व्हाट्सऐप करें. निर्मल कुमार ने बताया कि कॉल आने के बाद वह भयभीत हो गये. उन्होंने फोन आने के बाद बी-3 बोगी में सवार यात्रियों को इसकी जानकारी दी. यह भी पूछा कि क्या किसी ने इस बोगी से चेन पुलिंग की है. इस पर यात्रियों ने न में जवाब दिया. जब उन्होंने यात्रियों को फोन नंबर दिखाया, तो कहा कि यह साइबर ठगी करने वालों का नंबर है. इसलिए वह कोई जवाब नहीं दें. इधर, आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार ने कहा कि इस तरह का मामला पहली बार प्रकाश में आया है. इसके लिए यात्रियों को जागरूक किया जायेगा. उन्होंने यात्रियों से आह्वान किया कि किसी तरह की परेशानी होने पर टोल फ्री नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें