वरीय संवाददाता, रांची. पुलिस की नजर में चर्चित गैंगस्टर रहे अमन साहू इनकाउंटर में शामिल एटीएस की पूरी टीम का तबादला रामगढ़ और बोकारो जिला बल में किया गया है. डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश पर डीआइजी कार्मिक नौशाद आलम ने इससे संबंधित आदेश शुक्रवार की रात जारी कर दिया था. एटीएस के इंस्पेक्टर और टीम को लीड कर रहे डॉ प्रमोद कुमार सिंह, पंकज किशोर सिंह, सूबेदार यादव, रौशन बाड़ा, राकेश कुमार, राजीव कुमार और मो आफताब आलम का तबादला रामगढ़ जिला बल में किया गया है. वहीं आरक्षी मंतोष कुमार, विजय कुमार, उत्तम कुमार और मुकेश कुमार का तबादला बोकारो जिला में बल में किया गया है. जिनका तबादला किया गया, इनमें से अधिकतर लोगों ने एनकाउंटर के दौरान फायरिंग की थी. मालूम हो कि एटीएस की टीम अमन साहू को अपनी सुरक्षा में लेकर रांची एनआइए कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए रायपुर जेल से लेकर 11 मार्च को आ रही थी. लेकिन रास्ते में पलामू जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोडा के पास अमन साहू गिरोह के अपराधियों ने अमन साहू को छुड़ाने के लिए एटीएस की टीम पर हमला कर दिया था. इस दौरान एटीएस की टीम पर फायरिंग और बमबाजी भी की गयी थी. इसी का फायदा उठाकर अमन साहू एटीएस से हथियार छीनकर भागने लगा और एटीएस पर फायरिंग भी की. लेकिन जवाबी फायरिंग में अमन साहू मारा गया था. इस दौरान हवलदार राकेश कुमार के पैर में गोली भी लगी थी. घटना को लेकर एटीएस की ओर से स्थानीय थाना में मृतक अमन साहू और इसके गिरोह के छह- सात अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

