10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : अंजुमन इस्लामिया का चुनाव 16 नवंबर को, पोस्टर जारी

चुनाव के लिए सदस्यता फॉर्म का वितरण व जमा लेने की अंतिम तारीख 20 सितंबर तक है.

रांची.

अंजुमन इस्लामिया चुनाव को लेकर शुक्रवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी. 16 नवंबर को चुनाव होगा. इसी दिन वोटों की गिनती और परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी. चुनाव समिति ने पोस्टर का भी विमोचन कर दिया. मौके पर मुख्य चुनाव संयोजक कमर सिद्दिकी, सोहेल अख्तर, गुफरान, जुनैद आलम, मेराज गद्दी, नौशाद अहमद, मजहर हुसैन आदि उपस्थित थे. चुनाव के लिए सदस्यता फॉर्म का वितरण व जमा लेने की अंतिम तारीख 20 सितंबर तक है. सदस्यता फॉर्म की स्क्रूटनी 21 से 30 सितंबर तक होगी. प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन व आपत्ति एक से तीन अक्तूबर तक, फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन सात, नामांकन फॉर्म का वितरण नौ से 13 तक, नामांकन फॉर्म जमा करने की तारीख 10 से 14, उम्मीदवारों के नामांकन फॉर्म की स्क्रूटनी 15 से 17 तक, उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन 18 को, नाम वापसी की तारीख 19 से 20 तक, उम्मीदवारों की अंतिम सूची 21, उम्मीदवारों के चुनाव चिह्न का वितरण 25 को आमला सदस्यों के लिए चुनाव चिह्न का वितरण 26 अक्तूबर को होगा. चुनाव को लेकर कार्यालय दिन के 11 से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा. सदस्यों ने कहा कि चुनाव में जरूरत के हिसाब से कार्यक्रम में परिवर्तन हो सकता है. संभवत हज हाउस में चुनाव हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel