रांची. रिम्स की प्रभारी निदेशक डॉ शशिबाला सिंह ने योगदान देने के बाद शनिवार को विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मरीज हित में विभागों की समस्या की जानकारी लेने के बाद सीनियर डॉक्टरों से उसके निदान का सुझाव भी मांगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि रिम्स आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो इसका ख्याल रखें. दवा की पर्याप्त मात्रा वार्ड में उपलब्ध हो, जिससे दवा के लिए मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़े. वहीं, ओपीडी में डॉक्टर समय पर आयें और परामर्श के लिए उपलब्ध हों.
18 को दिया था योगदान
यहां बता दें कि 17 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री सह जीबी के अध्यक्ष डॉ इरफान अंसारी ने डॉ राजकुमार को निदेशक के पद से हटाने का आदेश जारी किया था. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने डॉ शशिबाला सिंह को प्रभारी निदेशक की जिम्मेदारी दी थी. इसके बाद 18 अप्रैल को डॉ शशिबाला सिंह ने योगदान दिया था. शनिवार को योगदान देने के बाद प्रभारी निदेशक का पहला दिन था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

