6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैक्लुस्कीगंज में डॉन बॉस्को एकेडमी की स्थापना ने बदल दिया इतिहास : अध्यक्ष

ऑल इंडिया एंग्लो इंडियन एसोसिएशन का ऐतिहासिक मीट मैक्लुस्कीगंज स्थित डॉन बॉस्को एकेडमी कोनका में आयोजित किया गया.

डॉन बॉस्को एकेडमी मैक्लुस्कीगंज में ऑल इंडिया एंग्लो इंडियन एसोसिएशन की मीट

कार्यक्रम में भारत के अलग-अलग जगहों से ढाई सौ एंग्लो समुदाय के सदस्य हुए शामिल

एंग्लो समुदाय की सांस्कृतिक विरासत और गौरवपूर्ण इतिहास को किया साझा

प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज

ऑल इंडिया एंग्लो इंडियन एसोसिएशन का ऐतिहासिक मीट मैक्लुस्कीगंज स्थित डॉन बॉस्को एकेडमी कोनका में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में भारत के अलग-अलग जगहों से ढाई सौ एंग्लो समुदाय के सदस्य शामिल हुए. पिछली पीढ़ी की विरासत और संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमुख बैरी ओब्रायन उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि जब मैक्लुस्कीगंज खराब समय से गुजर रहा था, उस समय गंज निवासी स्व नॉवेल फ्लेमिंग के न्यौते पर पटना से चलकर अल्फ्रेड जॉर्ज डी रोजरियो ने वर्ष 1997 में मैक्लुस्कीगंज में डॉन बॉस्को एकेडमी की नींव रखी. 13 छात्रों से शुरू हुई एकेडमी उतार-चढ़ाव के कई दौरों से गुजरकर अब ख्याति प्राप्त कर चुका है. एंग्लो समुदाय के रोजरियो परिवार की इस पहल पर न केवल गंज में रहने वाले एंग्लो समुदाय का पलायन रुका बल्कि आसपास के गांव के सभी वर्ग सृजित हुए. ठीक उसी तरह अपने समुदाय के युवाओं से कहा कि पिछली पीढ़ी की विरासत और संस्कृति को न सिर्फ अपने तक सीमित रखें, बल्कि खुद को धर्म, शिक्षा, मानवता, जिज्ञासा और नवाचार की भावना को बढ़ाकर अग्रसारित करें. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत और सम्मानित किया गया. समारोह में आये अतिथियों को अल्फ्रेड जॉर्ज डी रोजरियो ने संबोधित कर और वीडियो के माध्यम से मैक्लुस्कीगंज का वर्ष 1933 में गठन सहित एंग्लो समुदाय की सांस्कृतिक विरासत और अतुल्य धरोहर को प्रसारित कर गौरवपूर्ण इतिहास को साझा किया.

समारोह में शामिल एंग्लो समुदाय के सदस्य :

एसोसिएशन के अध्यक्ष बैरी ओब्रायन, उपाध्यक्ष डॉ ऑस्कर निगली, उपाध्यक्ष, बर्नार्ड रोड्रिग्स-वीपी, शासीनिकाय डॉ लॉरेंस जेनकिंस, वॉरेन लाटौचे, डॉन बॉस्को एकेडमी के संस्थापक सह भूतपूर्व मनोनीत विद्यायक अल्फ्रेड जॉर्ज डी रोजरियो उनकी पत्नी डोरोथी रोजरियो, मनोनीत पूर्व विधायक झारखंड ग्लेन जोसफ गोल्स्टीन, एरिक डी रोजरियो, लेवेलिन डी रोजरियो, डॉ चेरिल एन शिवन, डॉ मेल्वा पोप, आरसी फ्लेमिंग, किटी टैक्सेरा, ऐशली गोम्स, क्लेटन गोम्स, लिनेट फ्लेमिंग, देबोरा बैरेट सहित न्यूजीलैंड से समुदाय के कीथ बटलर और रॉबिन एंड्रयूज शामिल थे. समारोह का संचालन एरिक डी रोजरियो और धन्यवाद ज्ञापन एकेडमी के सहायक प्राचार्य जोशी टीडी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में केपी मोहंती, संदीप राजदान, मुकेश कुमार, राकेश शाह, पिंकी, जोबी जोशी, जीना जोशी, पंकज कुमार अन्य का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel