रांची.
आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड को बदलने के लिए नौजवानों और छात्रों को नये संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा. आजसू ने जिन सपनों और आकांक्षाओं के लिए संघर्ष किया, आज उन्हीं सपनों को आगे बढ़ाने का दायित्व नयी पीढ़ी के कंधों पर है. कार्यकर्ता जनता के विश्वास को बनाये रखें. जनमुद्दों पर संघर्ष को तेज करने के लिए आजसू पार्टी कमर कस चुकी है. श्री महतो बुधवार को हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित बड़कागांव विधानसभा की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. बैठक में तय हुआ कि 24 अगस्त को उरीमारी, शनिचरा बाजार में बड़कागांव विधानसभा स्तरीय सम्मेलन सह मिलन समारोह होगा. बैठक में मांडू विधायक निर्मल महतो ने कहा कि संगठन को गांव-गांव तक ले जाने के लिए कार्यकर्ताओं को अपनी भूमिका तय करनी होगी. बैठक में संजय मेहता, दिलीप दांगी, परमेश्वर महतो, संदीप कुशवाहा, लीलाधन साव, भोला महतो, अनिल राम, रवि शंकर जायसवाल, पंकज साहा, मोहन महतो, विश्वनाथ महतो, कैलाश महतो, अनिकेत नायक, नागेश्वर तुरी, कामेश्वर महतो आदि मौजूद थे.एक व्यक्ति, एक वोट संविधान का आधार : कांग्रेस
रांची.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) और कथित ”वोट चोरी” को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ”एक व्यक्ति, एक वोट” संविधान का आधार है. चुनाव आयोग की ड्यूटी है कि वह ”एक व्यक्ति, एक वोट” को लागू करे. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठाया जा रहा है. पहले हमारे पास सबूत नहीं थे, लेकिन अब हमारे पास सबूत हैं. वोटर लिस्ट में कई सारे फर्जी नाम और पते हैं. बिहार में स्थिति चिंताजनक है, जहां अनुमानित 60 लाख वोटर बिना किसी स्पष्टीकरण के कथित तौर पर हटा दिये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

