13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Airtel 5g Launch: रांची और जमशेदपुर में एयरटेल की 5जी सेवाएं शुरू, 20 से 30 गुना अधिक मिलेगी गति

Airtel launches 5G services: एयरटेल ने शुक्रवार से रांची और जमशेदपुर में 5जी सेवाएं शुरू कर दी. आज से जियो की भी 5जी सेवाएं रांची व जमशेदपुर में शुरू होंगी. एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक गति के साथ अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं.

Airtel launches 5G services: मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. एयरटेल ने शुक्रवार से रांची और जमशेदपुर में 5जी सेवाएं शुरू कर दी. बोकारो और धनबाद में भी जल्द ही 5जी सेवाएं शुरू होंगी. खास बात यह है कि बिना किसी अतिरिक्त खर्च के उपभोक्ता एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का मजा ले सकेंगे. वहीं, आज से जियो की भी 5जी सेवाएं रांची व जमशेदपुर में शुरू होंगी.

एयरटेल की 5जी सेवाएं वर्तमान में रांची और जमशेदपुर के अलग-अलग इलाकों में मिलेंगी. रांची में रांची रेलवे स्टेशन, मेन रोड, फिरायालाल चौक, लालपुर, हिनू चौक, हरमू, पिस्का मोड़, कांटाटोली, दीपाटोली, खेलगांव, बूटी मोड़ व राजेंद्र चौक में और जमशेदपुर में साकची मार्केट, बिष्टुपुर, टेल्को कॉलोनी, टाटानगर रेलवे स्टेशन, सोनारी, मानगो-डिमना रोड, कदमा, पीएम मॉल व भुवनेश्वरी मंदिर एरिया में यह सेवा मिलेगी. सभी 5जी स्मार्टफोन पर यह सेवा मिलेगी. इसके लिए वर्तमान सिम को बदलने की जरूरत नहीं है. पहले से उपलब्ध एयरटेल 4जी सिम ही 5जी इनेबल्ड है. रोल आउट पूरा होने तक सभी मौजूदा प्लान 5जी पर काम करेंगे.

20 से 30 गुना अधिक गति मिलेगी : अनुपम

भारती एयरटेल के सीइओ (बिहार-झारखंड एवं ओड़िशा) अनुपम अरोड़ा ने कहा कि एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक गति के साथ अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं. पूरे शहर में इसका विस्तार करने की प्रक्रिया है, जो हमारे ग्राहकों को गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधियों के लिए सुपरफास्ट एक्सेस प्रदान करेगा. एयरटेल 5जी प्लस भारत में मोबिलिटी, लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव लायेगा.

संपूर्ण एयरटेल सर्विस पोर्टफोलियो को एयरटेल 5जी प्लस का लाभ मिलेगा. इसके अतिरिक्त, यह एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टि पल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और अन्य गतिविधियों के लिए अविश्वसनीय रूप सेतेज एक्सेस सक्षम करेगा. इस लॉन्च के परिणामस्वरूप, एयरटेल 5जी प्लस भारत में मोबिलिटी, लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel