25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : 29 मई से 12 जून तक चलेगा विकसित कृषि संकल्प अभियान

देश भर में 29 मई से 12 जून तक चलने वाले विकसित कृषि संकल्प अभियान को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के साथ बात की.

रांची (वरीय संवाददाता). देश भर में 29 मई से 12 जून तक चलने वाले विकसित कृषि संकल्प अभियान को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के साथ बात की. श्री चौहान ने बताया कि किसानों के बीच खरीफ फसल की जागरूकता के उद्देश्य अभियान देश भर के 700 जिलों में करने का लक्ष्य रखा गया है. कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के द्वारा यह अभियान चलेगा. खरीफ-पूर्व अभियान की शुरुआत ओड़िशा के पुरी से होगी. श्रीमती तिर्की ने वीसी के दौरान कहा कि राज्य में हर साल किसानों को खरीफ फसल जागरूकता के लिहाज से 25 मई को बीज दिवस मनाया जाता है. इस बार भी बीज दिवस को लेकर विभाग ने व्यापक तैयारी की है. झारखंड में विकसित कृषि संकल्प अभियान की सफलता को लेकर पूरा सहयोग करेगा. .

विकसित कृषि संकल्प अभियान का उद्देश्य

क्षेत्र विशेष के लिए खरीफ मौसम में उगायी जाने वाली प्रमुख फसलों एवं पशुपालन, मुर्गीपालन, मत्स्यपालन आदि से संंबंधित आधुनिक तकनीकों के बारे में किसानों को जागरूक किया जायेगा. विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा नीतियों के बारे में किसानों को जागरूक किया जायेगा. किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के फायदे के बारे में बताया जायेगा. इसमें उपलब्ध ज्ञान के अनुसार फसलों के चयन तथा खादों के उपयोग के बारे में जागरूक किया जायेगा. किसानों से फीडबैक लेना, जिससे की उनके द्वारा किये गये नवाचार के बारे में वैज्ञानिक जानकारी मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel