रांची. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राज्यपाल संतोष गंगवार से मिला. उन्हें मांगपत्र सौंपा. इसमें झारखंड आंदोलनकारियों के मान-सम्मान, अलग पहचान, रोजी रोजगार नियोजन की गारंटी एवं जेल जाने की बाध्यता समाप्त करने, 50-50 हजार रुपये पेंशन देने सहित अन्य मांगें शामिल हैं. मोर्चा के मुताबिक राज्यपाल ने कहा है कि वे स्वयं एक आंदोलनकारी रहे हैं इसलिए आंदोलनकारियों की पीड़ा को समझते हैं. झारखंड आंदोलनकारियों की मांगें पूरी हो, इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजेंगे. प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा के प्रधान सचिव पुष्कर महतो, केंद्रीय अध्यक्ष विदेशी महतो, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा, कोषाध्यक्ष सरोजिनी कच्छप, दक्षिणी छोटानागपुर मंडल की अध्यक्ष रोजलीन तिर्की, झारखंड आंदोलनकारी युवा मोर्चा के अध्यक्ष ललित नारायण, अनुशासन समिति के सचिव दिवाकर साहू, केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ रामनाथ मेहता एवं अर्जुन कुमार शामिल थे.
स्वास्थ्य मंत्री से मिला जमीयतुल कुरैश का प्रतिनिधिमंडल
रांची. झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से उनके आवासीय कार्यालय में मिला. पान मसाला पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित करने पर उन्हें बधाई दी. इस दौरान मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि सारी बुराइयों का जड़ नशा है. इस पर रोक लगाना सबसे जरूरी है. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश मीडिया प्रभारी गुलाम जावेद, गफ्फार अंसारी, गुलाम गौस कुरैशी, फरहाद कुरैशी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

