रांची : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के निजाम नगर छोटा तालाब के समीप पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद दो युवकों के बीच चाकूबाजी हुई. जिसमें मोनू उर्फ दानिश व मो फिरोज दोनों घायल हो गए. दोनों को रिम्स में भर्ती कराया गया है. थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि मोनू और फिरोज के बीच 2500 रुपये को लेकर विवाद हुआ था. माेनू ने फिरोज से 2500 रुपये उधार लिये थे, जिसे वह चुका नहीं रहा था. इसी बात को लेकर विवाद हुआ और दोनों ने एक दूसरे पर चाकू से वार कर दिया. मोनू को पेट व जांघ में तथा फिरोज को सीने में चोट लगी है. थाना प्रभारी के अनुसार दोनों खतरे से बाहर हैं. हालांकि अभी तक इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. मोनू पेशे से एसी मैकेनिक है, जबकि फिरोज फल बेचता है.
पैसे के विवाद में चाकूबाजी, दो घायल
हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के निजाम नगर छोटा तालाब के समीप पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद दो युवकों के बीच चाकूबाजी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement