रांची. किशोरगंज निवासी महिला ने पति पर दूसरी महिला के साथ अवैध तरीके से शादी कर लिव इन में रहने का आरोप लगाया है. मामले में महिला की शिकायत पर सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने शिकायतकर्ता महिला के पति मनोज साव और एक महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है. शिकायतकर्ता महिला के अनुसार मेरे पति के साथ रहने वाली महिला ने भी अपने पति से तलाक नहीं लिया है. दोनों के एक बच्चे भी हैं. दोनों एक साथ में करीब सात साल से रहे हैं. जब इस बात की जानकारी शिकायतकर्ता महिला को मिली, तब उसने खुद और अपने बच्चों की परवरिश के लिए परिवार न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया. महिला के अनुसार न्यायालय ने आरोपी पति को प्रति माह 28,000 रुपये भरण-पोषण के लिए देने का आदेश दिया था. लेकिन अब आरोपी मनोज साव इसका उल्लंघन कर रहे हैं. इस वजह से मनोज साव के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुआ है. लेकिन मनोज साव को छिपने में उसके साथ लिव इन में रहने वाली महिला मदद कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है