रांची. रांची विवि के छात्र-छात्राओं की समस्या को लेकर गुरुवार को अबुआ अधिकार मंच का एक प्रतिनिधिमंडल अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से मिला. उन्हें ज्ञापन सौंपा. कुलपति से पीजी वाणिज्य विभाग के नये भवन सहित छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की. पीजी विभाग अध्यक्ष राहुल यादव ने सभी पीजी विभाग की नियमित साफ-सफाई एवं पीजी कैंपस में छात्र-छात्राओं के लिए वाइ-फाइ की सुविधा बहाल करने की मांग की. सुदीप मिंज ने पीजी कैंपस के सभी विभागों में स्वच्छ पेयजल एवं दीक्षांत मंडप का अस्थायी निर्माण, अपूर्व शुक्ला ने मोरहाबादी स्थित आइएलएस, एमबीए, मास कम्युनिकेशन, एमसीए, आरडी समेत अन्य विभागों के छात्र-छात्राओं के लिए एसी की सुविधा मुहैया कराने की मांग की. प्रतीक्षा कुमारी ने प्लेसमेंट सेल को सक्रिय करने की मांग की. इस अवसर पर बिपिन कुमार यादव, दिवाकर प्रजापति, शेखर सुमन, पृथ्वी राज, विराट उरांव, अंजना लिंडा, सबिता, शैलेश आदि उपस्थित थे.
संत जेवियर्स कॉलेज व क्षितिज विद्यालय के बीच एमओयू
संत जेवियर्स कॉलेज रांची व क्षितिज मूक बधिर मध्य विद्यालय रांची के बीच एमओयू किया गया है. इसका उद्देश्य विद्यालय के श्रवण निःशक्त बच्चों को उच्च शिक्षा एवं समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देना है. कॉलेज के शिक्षक व प्रशिक्षु कक्षाओं का संचालन इस विद्यालय में आकर करेंगे. वहीं कॉलेज द्वारा कार्य योजना तैयार की जायेगी, ताकि इन बच्चों का शैक्षणिक स्तर बेहतर किया जा सके. मौके पर पंकज कुमार तथा सहायक प्राध्यापक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

