रांची. इंडिया सेव्ड मिशन और जेसीवाईए रांची के संयुक्त तत्वावधान में प्रभात तारा मैदान धुर्वा में कल से (मंगलवार से) आशीर्वाद महोत्सव होगा. यह दो दिवसीय महोत्सव शाम चार बजे से रात नौ बजे तक होगा. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रेसीम पीटर शामिल होंगे. उनके अलावा प्रचारक अजय चाव्हान, इमानवेल गोलार भी संदेश देंगे. आज आयोजन समिति की बैठक प्रभात तारा मैदान में हुई. पास्टर आशीष टोप्पो ने जानकारी दी कि महोत्सव को लेकर सभी तरह की तैयारी की गयी है. आयोजन स्थल में कई स्टॉल भी लगाए गए है साथ ही विद्युत व्यवस्था भी की गई है. कार्यक्रम में 500 से ज्यादा युवा स्वयंसेवी कार्यकर्ता तैनात रहेंगे. पास्टर आशीष ने कहा कि पांच नवंबर को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक मसीही कार्यकर्ताओं और पास्टर लीडरों की सभा भी होगी. बैठक में पास्टर फागु महतो, पास्टर कृष्णा महतो, ब्रदर अभिषेक राम, पास्टर रोशन लकड़ा, पास्टर माइकल, ओस्कर सन्नी लकड़ा, पास्टर मुकुट आइंद, पास्टर ओनिल लकड़ा, ग्लोरिया टोप्पो सहित कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

