अवसर मिला, बीजिंग, शंघाई और शिजियाझुआंग के 15 दिन की करेंगे यात्रा
रांची. झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) के छात्र राहुल पंडित ने विश्वविद्यालय छात्रों के लिए आयोजित अंतरराष्ट्रीय चीनी ब्रिज, चीनी भाषा प्रतियोगिता के भारत स्तर के दौर में दूसरा स्थान प्राप्त किये हैं. राहुल बीए-सुदूर पूर्व भाषा (चीनी भाषा) द्वितीय वर्ष के छात्र हैं. पुरस्कार स्वरूप राहुल पंडित चीन के सांस्कृतिक अनुभव के लिए बीजिंग, शंघाई और शिजियाझुआंग के 15 दिन की यात्रा करेंगे. वह भारत और सीयूजे का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे. कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने राहुल और सुदूर पूर्व भाषा विभाग (चीनी भाषा) को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि हमारे छात्रों और शिक्षकों की मेहनत और लगन को दर्शाता है. विभागाध्यक्ष प्रो रवींद्रनाथ सरमा ने कहा कि यह सफलता सुदूर पूर्व भाषा विभाग के शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन के कारण संभव हुई. शिक्षकों डॉ अर्पणा राज, डॉ संदीप विश्वास और सुषांत कुमार की सराहना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

