19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा मानवीय सेवा : चीफ जस्टिस

झारखंड हाइकोर्ट के 25वें स्थापना दिवस पर रजत जयंती समारोह के तहत सोमवार को मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया.

हाइकोर्ट के मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में 126 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह

झारखंड हाइकोर्ट के रजत जयंती समारोह के तहत लगा रक्तदान शिविर

रांची. झारखंड हाइकोर्ट के 25वें स्थापना दिवस पर रजत जयंती समारोह के तहत सोमवार को मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का उदघाटन चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने किया. चीफ जस्टिस ने रक्तदान को सर्वोच्च मानवीय सेवा बताया. समाजहित में रक्तदान के लिए सभी को योगदान देने के लिए प्रेरित किया. चीफ जस्टिस ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि रक्तदान को सामान्य जीवन की गतिविधियों और दिनचर्या के रूप में लेना चाहिए. रक्तदान को अपने जीवन का अंग बना लें. कुछ लोग सोचते हैं कि रक्तदान करने से उनके शरीर में खून की कमी आ जायेगी, लेकिन ऐसा नहीं होता है. रक्तदान को लेकर लोगों को शिक्षित करने की जरूरत है. ब्लड डोनेशन कैंप के सफल आयोजन में संयुक्त रूप से सदर हॉस्पिटल रांची, झारखंड हाइकोर्ट लीगल सर्विसेज कमेटी, हाइकोर्ट एंपलाइज को-ऑपरेटिव सोसाइटी, झारखंड थैलेसीमिया फाउंडेशन व वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन द्वारा सहयोग किया गया. कैंप में चीफ जस्टिस की धर्मपत्नी डॉ अमनदीप चौहान ने भी अन्य लोगों को प्रेरित करने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान किया. कैंप में कुल 126 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया. इस अवसर पर चीफ जस्टिस श्री चाैहान के अलावा हाइकोर्ट के सीनियर जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद, जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय, जस्टिस आनंद सेन, जस्टिस राजेश शंकर, जस्टिस अनिल कुमार चौधरी, जस्टिस राजेश कुमार, जस्टिस दीपक रोशन, जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार जनरल सत्य प्रकाश सिन्हा, महाधिवक्ता राजीव रंजन, डीआइजी (पी) सुरेंद्र कुमार झा, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण, एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष रितु कुमार, धीरज कुमार, सदर अस्पताल रांची ब्लड बैंक के मेडिकल ऑफिसर डॉ रंजू सिन्हा, हाइकोर्ट लीगल सर्विसेज कमेटी के सचिव सौमेंद्र नाथ सिकंदर, हाइकोर्ट इंपलाइज को-ऑपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन अजय प्रकाश चंद्रा, झारखंड थैलिसीमिया फाउंडेशन के सचिव अतुल गेरा, वॉलेंट्री ब्लड डोनर एसोसिएशन के सचिव, हाइकोर्ट के अधिकारीगण, विभागाध्यक्ष, कर्मचारी, प्रकाशन विभाग के अधिकारी, अधिवक्ता उपस्थित थे.

वर्ष 2015 से हाइकोर्ट परिसर में रक्तदान शिविर

झारखंड हाइकोर्ट एंपलाइज को-ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष अजय प्रकाश चंद्रा ने बताया कि वर्ष 2015 से ही हाइकोर्ट परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है. बढ़ते थैलिसीमिया मरीजों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भी सिल्वर जुबली के अवसर पर शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 126 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. वर्ष में एक-दो बार रक्तदान का आयोजन किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel