20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : वोटर अधिकार रैली में उमड़ा जन सैलाब, बिहार में सत्ता परिवर्तन तय : केशव

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि वोट चोरी के विरोध में महागठबंधन के नेतृत्व में जनता एकजुट है.

रांची.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बिहार (वोटर अधिकार रैली) से लौटने के बाद कहा कि वोटर अधिकार रैली में उमड़े जन सैलाब से साबित हो गया है कि बिहार में सत्ता परिवर्तन तय है. जनता के बीच स्पष्ट संदेश चला गया है कि भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग बिहार में भी उनके मतदान के अधिकार की चोरी के प्रयास में है. इधर, वोट चोरी के विरोध में महागठबंधन के नेतृत्व में जनता एकजुट है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वोट चोरी की साजिश देश की जनता के खिलाफ है. मतदाताओं के अधिकारों, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, प्रतिनिधि चुनने के संवैधानिक प्रक्रियाओं पर सीधा हमला है. राहुल गांधी ने समय पर देश की जनता के सामने सच्चाई को सामने रखा है. बिहार की जनता जागरूक है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन दायित्व को पूरा करने की जगह साम, दाम, दंड, भेद का उपयोग कर गैर भाजपा शासित राज्य में भाजपा का शासन लाने का प्रयास वोट चोरी के माध्यम से कर रहे हैं. मतदाता सूची से नाम हटाये जा रहे हैं. कांग्रेस के नेतृत्व में जन अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा.

बिहार में जेएमएम फैक्टर नहीं, फिर से नीतीश सरकार : जदयू

रांची.

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा पूर्णत: विफल रही. बिहार की जनता पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गठबंधन के लिए पटना गये. यात्रा में शामिल होना उनकी राजनीतिक मजबूरी थी. बिहार में जेएमएम कोई फैक्टर नहीं है. वोट चोरी जैसी बात बिल्कुल निराधार है. एनडीए सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि यात्रा को जन समर्थन नहीं मिला. अलग-अलग प्रांतों से बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं को शामिल कर भीड़ जुटायी गयी. बिहारियों को अपशब्द कहने वाले स्टालिन और बिहारियों के डीएनए को खराब बताने वाले रेवंत रेड्डी को बिहार बुलाया गया. इससे बिहार के लोग आक्रोशित हैं. तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने पर राहुल असहमत नजर आ रहे हैं. बिहार में फिर से नीतीश सरकार बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel