रांची : कुडू – रांची मुख्य पथ में बजरंग ढाबा के समीप एक पिकअप वैन ने सड़क किनारे खड़े ट्रक पर ट्रक मार दी है. इस सड़क दुर्घटना में खलासी की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
शनिवार को रांची – मुरी मार्ग पर सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत
उधर शनिवार को रांची -मुरी मार्गपर राजाडेरा मंदिर के समीप शनिवार की दोपहर बाइक दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार नारायणसोसो गांव निवासी महेंद्र पाहन (20 वर्ष), अर्जुन पाहन (19 वर्ष) व संजय मुंडा (18 वर्ष) सीटी 100 बाइक (जेएच02इ-1259) से जोन्हा बाजार जा रहे थे.
राजाडेरा मंदिर के समीप तेज गति के कारण बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकरायी. जिससे महेंद्र पाहन व अर्जुन पाहन की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, गंभीर रूप से घायल संजय मुंडा को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स भेजा गया. रिम्स में इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार युवक हेलमेट नहीं पहने हुए थे.