रांची: मेडिकल परीक्षा की बेहतरीन परीक्षाओं में एक ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस इस वर्ष 35 बढ़ी हुई सीटों पर दाखिले का मौका दे रहा है. इसके अलावा सात फॉरेन के विद्यार्थियों का भी एडमिशन हाेगा. ये बढ़ी हुई सीटें एम्स के दिल्ली कैंपस में होंगी. साल 2016 में 672 सीटों में दाखिला लिया गया था.
यह है परीक्षा पैटर्न : परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी, जिसमें सवाल मल्टीपल च्वाॅइस वाले होंगे. विषयवार बात करें, तो परीक्षा में फिजिक्स से 60 प्रश्न, केमिस्ट्री से 60 प्रश्न, बायोलॉजी से 60 प्रश्न, जेनरल नॉलेज से 10 प्रश्न व एप्टीट्यूड व लॉजिकल थिंकिंग से 10 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा के मार्किंग स्कीम के अनुसार सही जवाब के लिए एक अंक मिलेंगे, गलत के लिए 1/3 अंक कटेगा़.
वहीं अनुत्तरित के लिए कोई अंक नहीं मिलेगा. परीक्षा के कटअॉफ के अनुसार जेनरल के लिए 50 फीसदी, ओबीसी के लिए 45 फीसदी व एससी-एसटी के लिए 40 फीसदी अंक निर्धारित हैं. मेरिट का निर्णय दोनों शिफ्ट की परीक्षा के अंक को मिल कर परसेंटाइल के आधार पर किया जायेगा. यदि किसी कारणवश दो उम्मीदवारों का अंक टाई होता है, तो फैसला पहले बायोलॉजी, फिर केमिस्ट्री, फिर फिजिक्स के आधार पर किया जायेगा. फिर भी फैसला नहीं हुआ, तो उम्मीदवार की सीनियरिटी पर अंतिम निर्णय होगा़.
छह जुलाई को पहली काउंसिलिंग : रिजल्ट आने के बाद पहली काउंसिलिंग प्रक्रिया तीन से छह जुलाई एम्स दिल्ली में होगी. दूसरे राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया अगस्त में होगी. तीसरे राउंड की काउंसिलिंग चार सितंबर को होगी. वहीं तीन राउंड के बाद ओपन काउंसिलिंग हाेगी, जो 27 सितंबर को होगी. दिल्ली स्थित एम्स में कक्षा एक अगस्त और अन्य में 16 अगस्त से प्रारंभ होगी. फीस की बात करें, तो एकेडमिक फीस 1628 रुपये व हॉस्टल फीस 990 रुपये है.