19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला से फेसबुक पर दोस्ती की रुपये ठगे, दुष्कर्म का भी आरोप

रांची : चुटिया थाना में गुरुवार की रात एक महिला की शिकायत पर प्रशांत सिंह चौहान सहित अन्य पर केस दर्ज किया गया है. प्रशांत सिंह चौहान वर्तमान में प्लाटून कमांडर के पद पर भोपाल में पदस्थापित हैं. महिला ने उन पर फेसबुक पर दोस्ती कर शादी का झांसा देकर रुपये की ठगी करने और […]

रांची : चुटिया थाना में गुरुवार की रात एक महिला की शिकायत पर प्रशांत सिंह चौहान सहित अन्य पर केस दर्ज किया गया है. प्रशांत सिंह चौहान वर्तमान में प्लाटून कमांडर के पद पर भोपाल में पदस्थापित हैं. महिला ने उन पर फेसबुक पर दोस्ती कर शादी का झांसा देकर रुपये की ठगी करने और दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला ने मामले में अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है. पुलिस ने चुटिया थाना क्षेत्र निवासी महिला की शिकायत पर केस दर्ज तक जांच शुरू कर दी है.

प्राथमिकी के अनुसार महिला की जान-पहचान फेसबुक के जरिये जून 2015 में प्रशांत सिंह चौहान नामक व्यक्ति से हुई थी. वह एमपी भोपाल में प्लाटून कमांडर के पद पर पदस्थापित हैं. महिला का आरोप है कि बाद में प्रशांत सिंह चौहान उसके साथ वाट्सएप पर चैट और फोन पर भी बात करने लगे. उन्होंने अपनी लाचारी बता कर महिला से रुपये मांगे. उन्होंने महिला को अपने झांसे में लेकर 15 लाख रुपये ले लिये.

उन्होंने रुपये अपने भाई और दोस्त के एकाउंट में डलवाये. बाद में महिला को पता चला कि आरोपी प्रशांत सिंह चौहान लड़कियों से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती करता है और शादी का झांसा देकर रुपये ठगता है. महिला का आरोप है उक्त घटना में प्रशांत सिंह चौहान के दोस्त देवेश मालवीय का भी हाथ है. देवेश भोपाल में ही सिपाही के पद पर है. महिला ने प्रशांत सिंह चौहान के भाई निशांत पर भी रुपये ठगने का आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें