रांची : पिछले सप्ताह कश्मीर में हुए हिम स्खलन में शहीद हुए झारखंड के जवानों का शव आज विशेष विमान से रांची एयरपोर्ट पहुंचा. वहां उनके शव को अंतिम दर्शन एवं श्रद्धांजलि देने के लिए रखा गया है. उन्हें राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू सहित कई प्रमुख लोगों ने श्रद्धांजलि दी.
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इन्होंने राष्ट्र की रक्षा में अपना प्राण न्यौछावर कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं उनके परिजनों से कहना चाहती हूं कि हम व राज्य उनके परिवारजनों के साथ खड़े हैं. हम उनकी कमी को पूरा नहीं कर पायेंगे, लेकिन उनके परिवार के बारे में जरूर सोचेंगे.
इस विषय से संबंधित पूर्व की खबर को पढ़ने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें
कश्मीर में भारी हिमपात, झारखंड के रहने वाले तीन जवान शहीद
शहीद हुए तीन जवानों में दो रांची जिले के थे. इनका नाम है हवलदार प्रभुदेव किरके एवं सिपाही कुलदीप लकड़ा है. वहीं, पाकुड़ के हिरणपुर के रहन वाले बिहारी नायक भी हिमस्खलन में शहीद हो गये थे. शहीदों के शव को अंतिम संस्कार के लिए श्रद्धांजलि दिये जाने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा. कैबिनेट सचिव एवं एसएसपी ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.